Bank Mitra Apply Online : बैंक की पहुंच धीरे-धीरे शहरों से लेकर गांवों में तक हो रही है। तेज़ी से बढ़ते डिजिटलीकरण के चलते भी लोग बैंकों का रुख़ कर रहे हैं। बैंकों के पास सीमित संशाधन है, जिसके चलते बैंक मित्रों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। अगर आप अपने घर-गांव के पास रोज़गार की तलाश में हैं तो बैंक मित्र आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। बैंक मित्र बनकर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे पब्लिक सेक्टर के बैंक के साथ जुड़कर कमाई कर सकते हैं।
बैंक मित्र – प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेंट हैं, जिन्हें ऐसे क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करवाने का ज़िम्मा दिया जाता है जहां न बैंक की शाखाएं हैं और न ही एटीएम उपलब्ध हैं। बैंक मित्र गांव-गांव जा कर लोगों को बैंकिंग सुविधा जैसे रुपये जमा और निकालने की सुविधा देते हैं।
कौन बन सकते हैं बैंक मित्र
दसवीं पास और बेसिक कम्यूटर जानने वाला कोई भी वयस्क बैंक मित्र बन सकता है। रिटार्यड बैंक कर्मचारी, शिक्षक और भूतपूर्व सैनिक बैंक मित्र बन सकता है। इसके साथ ही केमिस्ट और किराना शॉप, पेट्रोल पंप, स्वयं सहायता समूह, पीसीओ, सर्विस सेंटर आदि भी बैंक मित्र के रूप में काम कर सकते हैं।
कैसे आवेदन करें
- बैंक मित्र बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इसके लिए www.egram.org/apply पर लॉगइन कर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
- फ़ॉर्म में दिए गए बैंकों में से अपने क्षेत्र में कार्यरत बैंक को चुनें और जानकारियों को ध्यान से पढ़ें।
- ऑनलाइन आवेदन पूरा होने पर आपकी एप्लीकेशन को फ़र्स्ट वेरिफ़िकेशन के लिए भेजा जाएगा।
- वेरिफ़िकेशन पूरा होने पर आपको ईमेल से सूचना मिल जाएगी। इसके बाद आपके आवेदन को बैंक और बिज़नेस कॉरस्पॉन्डेंट को भेजा जाएगा।
- बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करेंगे और इस दौरान आपकी चुनी हुई शाखा में आपको फिजिकल डॉक्यूमेंट्स वेरिफ़िकेशन के लिए जाना होगा।
जरूरी दस्तावेज
बैंक मित्र बनने के लिए आपको पहचान के लिए पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड की कॉपी ज़रूरत होगी। इसके साथ ही 10वीं की मार्कशीट, चरित्र प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो, बैंक पासबुक या कैंसिल चेक देना होगा। इसके साथ ही कमर्शियल एडम्स के लिए बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी चाहिए होगी।
ज़रूरी सामान
बैंक मित्र बनने के लिए आवेदक के पास कंप्यूटर या लैपटॉप, इंटरनेट, प्रिंटर-स्कैनर की ज़रूरत होगी। इसके साथ ही आपको पास एक ऑफिस भी होना चाहिए।
बैंक मित्र को मिलने वाले फायदें
बैंक मित्र को हर महीने कमीशन के तौर पर 2000 रुपये से 5000 रुपये तक कमीशन मिलता है। बैंक मित्र को खाता खोलने, पैसे जमा करने, क्रेडिट कार्ड और बिल भुतान पर कमीशन मिलता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 1.25 लाख रुपये का ऋण भी मिलता है, जिसमें सामान ख़रीदने के लिए 50 हज़ार रुपये, काम के लिए 25,000 रुपये और वाहन ख़रीदने के लिए 50,000 रुपये का ऋण भी मिलता है।