पिछले हफ्ते एक नई रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें एडीजे नरेश कुमार लाका ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में “PUBG India” (BGMI) और गरेना फ्री फायर जैसे खेलों पर प्रतिबंध लगाने के लिए पत्र लिखा है। हालांकि,, BGMI पर बैन लगेगा या नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा। लेकिन, जब तक आप Battlegrounds Mobile India को खेल रहे हैं तो हर गेम में चिकन डिनर करने के लिए हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने वाले हैं। गेम खलते समय आपको इन ट्रिक्स को दिमाग में रखनी चाहिए। इससे आपको गेम खेलने में और भी अधिक आनंद आएगा और जितने की संभवना दोगुना हो जाएगी।
लैंडिंग रखें सेफ: लैंडिंग करते वक्त इस बात का ध्यान रखें की वहां बिल्कुल न उतरें जहां काफी संख्या में दूसरे प्लेयर उतर रहे हैं। क्योंकि लैंड करते के साथ ही प्लेयर कापहला उद्देश्य केवल एक हथियार ढूंढना और पर्याप्त कवर के साथ एक पोजिशन लेना होता है। इस पूरी प्रक्रिया के लिए आपको समय चाहिए होता है इसलिए हमेशा ऐसे जगह ही चुने जहां प्लेयर कम हों। इसे भी पढ़ें: संभलकर खेलें Battlegrounds mobile india, छोटी सी गलती पर होंगे Permanent Ban
मूव करते रहें: गेम मे कभी भी खड़े न रहें हमेशा मूव करते रहें। ऐसा तब भी करें जब आप अपने टारगेट को शूट कर रहे हैं। अपनी डायरेक्शन को चेंज करना गेम में आपको गोली लगने के चान्स कम हो जाते हैं। साथ ही कोशिश करें की छुप कर ही अपने टारगेट पर वार करें। किसी दिवार या गाड़ी की ओट लेकर फायर करने से भी आपको गोली लगने के चान्स कम हो जाते हैं।
मैगजीन्स को हमेशा रखें रीलोड: किसी भी लोकेशन पर ड्रॉप होने के लिए सब-मशीन गन्स काफी लाभकारी साबित होती हैं। आप किसी भी गन का चुनाव कर सकते हैं। वहीं, अगर आप एक अलग गन के साथ गेम खत्म करते हैं तो यह एक स्मार्ट मूव कहा जा सकता है। हमेशा ध्यान रखें कि खत्म होने से पहले कवर को चेंज करें और को रिलोड करें। इससे आपके गेम पर किसी तरह का प्रभाव नहीं प़डेगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके लिए यह एक बड़ी गलती साबित हो सकती है।
बिना बात फायर न करें: गेम के दौरान अक्सर देखा गया है कि कुछ प्लेयर बिना बात के फायर करते हैं। इन फायर से दूसरे प्लेयर्स को आपकी लोकेशन का पता लगता है। इसलिए कोशिश करें जब तक जरुरत न हो फायर न करें। वहीं, फायर करने के बाद तुरंत अपनी लोकेश बदलें जिससे दुसरे प्लेयर आपकी लोकेश का पता न लगा पाएं। इसे भी पढ़ें: PUBG Mobile से कितना अलग है BattleGrounds Mobile India, डाउनलोड करने के पहले जरूर जानें ये 5 अंतर
Arcade और War मोड को करें प्रैक्टिस: गेम खेलने से पहले हमेशा प्रैक्टिस सेशन्स जरूर लें। इस गेम का क्रेज इतना ही कि गेम प्रोफेशनल गेमर भी होेते हैं, जिनसे जीतने मानो ना मूमकिन हो सकता है। लेकिन, अगर आप डायरेक्ट गेम से पहले अच्छे से काफी दिनों Arcade और War मोड में प्रोक्टिस करें तो किसी भी प्लेयर को धूल चटाई जा सकती है। दरअसल, यह मोड आपके गेम प्ले की स्कील्स को डेवलप करने में मदद करेगा।