Battlegrounds Mobile India (BGMI) को भारत में बैन छह महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है। अभी भी इस गेम की वापसी को लेकर किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी है। हालांकि इस बीच वापसी को लेकर कई रूमर्स सामने आए। Battlegrounds Mobile India यूजर्स भी इंडियन गेमिंग कम्यूनिटी के इंफ्लूएंसर से गेम की संभावित वापसी से जुड़ी लीक रिपोर्ट्स जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। पॉपुलर BGMI टीम Orangutan के हेड राव उर्फ ‘Hades Plays’ ने अपने लाइव स्ट्रीम पर इस गेम की वापसी को लेकर बात की है। उन्होंने रुशींद्र सिंहा के ट्वीट का जवाब देते दिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि BGMI गेम शायद ही अब भारत में वापसी करें।
सही तारीख़ किसी को नहीं पता
हेड्स ने अपने लाइव स्ट्रीम में कहा, “मैं रुशींद्र सिन्हा से आंशिक रूप से सहमत हूं, क्योंकि लगभग सभी जानते हैं कि खेल निश्चित रूप से वापसी करेगा। ई-स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन अपने प्लेयर्स को वेतन इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि हर कोई चाहता है कि गेम की वापसी हो। हालाँकि, कुछ भी निश्चित नहीं है। लेकिन, मैं उनके (रुशींद्र के) एक ट्वीट से सहमत हूं, यानी कुछ भी निश्चित नहीं है, और आगे बढ़ना चाहिए। कहीं न कहीं हम जानते हैं कि यह वापस आएगा, लेकिन किसी को भी सही तारीख पता नहीं है।”
हेड्स ने यह भी बताया किया है कि कई लोग बीजीएमआई (BGMI) से बैन हटने की तारीख़ का अनुमान लगा रहे हैं। अभी तक हर बार उनके सोर्स ग़लत साबित हुए हैं। स्ट्रीम के दौरान वे कहते हैं कि गॉडलाइक के ओनर चेतन चंदगुडे उर्फ “क्रॉनटेन” ने भी कुछ दिनों BGMI की वापसी और संभावित तारीख को लेकर लीक्स शेयर किए थे, जो कि सच नहीं निकले। यह भी पढ़ें : बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के सबसे पॉपुलर्स प्लेयर्स, ये रही लिस्ट
गेमिंग प्रोफेशनल्स की बढ़ रही मुश्किलें
Orangutan ईस्पोर्ट्स के प्रमुख हेड का यह भी कहना था कि डेवलपर्स और सरकार के बीच कुछ समस्याओं के चलते इंतजार बढ़ रहा है। गेम की लीक्स और इंतजार इंडियन गेमिंग प्रोफेशनल्स के लिए निराशाजनक है। इससे गेमिंग से जुड़े लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है। यह भी पढ़ें : क्राफ्टन के लेटेस्ट अपडेट ने बढ़ाई BGMI फैन्स की धड़कनें, जानें क्या है खास
BGMI की वापसी को लेकर भारत में काफ़ी यूज़र्स इंतज़ार कर रहे हैं। क्राफ्टन ने जनवरी में BGMI के लिए अपडेट रोलाउट करते हुए गेम के मौजूदा सीज़न को अप्रैल तक बढ़ा दिया है। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि गेम के फ़िलहाल भारत में वापसी अप्रैल में हो सकती है। BGMI से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए 91Mobiles से जुड़े रहें।