Battlegrounds Mobile India की लॉन्च डेट आई सामने, देखें कब से कर सकेंगे अपने फोन में Download

PUBG का जितना ज्यादा इंतजार इंडियन्स ने किया है उतना शायद ही किसी अन्य मोबाइल गेम का कभी किसी ने किया हो। गेम निर्माता कंपनी KRAFTON ने जब घोषणा की थी कि PUBG Mobile एक नए रंग रूप के साथ इंडिया में लॉन्च होने वाला है तो मोबाइल यूजर्स की खुशी का ठिकाना नहीं था। यह धाकड़ गेम BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA नाम के साथ भारत में फिर से आया है और इसका स्वागत भी मोबाइल गेमर्स ने बड़े उत्साह के साथ किया है। बीते दिनों 18 मई को यह गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया देश में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो गया था। वहीं अब इस फोन की लॉन्च डेट यानी रिलीज की तारीख भी सामने आ गई है।

BattleGrounds Mobile India गेम भारत में 18 मई से प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो चुका है जिसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। चंद दिनों में ही हजारों मोबाइल यूजर इस गेम में खुद को रजिस्टर कर चुके हैं। प्री-रजिस्ट्रेशन के बाद अब इस फोन की लॉन्च डेट भी सामने आ रही है। KRAFTON कंपनी ने हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर गेम की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया 18 जून से भारत में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

battlegrounds-mobile-india-launch-dateBattlegrounds Mobile India की लॉन्च डेट

18 जून को BattleGrounds Mobile India गेम भारत में लॉन्च हो जाएगा और इसी दिन से स्मार्टफोन यूजर अपने मोबाइल फोन में इस गेम को डाउनलोड कर पाएंगे। यह जानकारी आईजीएन इंडिया की रिपोर्ट के जरिये सामने आई है जिसे वेबसाइट ने इंडस्ट्री सूत्र के बिनाह पर प्रकाशित किया है। कंपनी ने हालांकि अभी तक किसी लॉन्च डेट की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन एक दूसरे लीक में यह भी सामने आ रहा है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया 10 जून को भी कंपनी द्वारा डाउनलोड व इंस्टाल के लिए पेश किया जा सकता है। बहरहाल 91मोबाइल्स फिलहाल किसी भी तय तारीख की पुष्टि नहीं करता है।

ऐसे करें BattleGrounds Mobile India को प्री-रजिस्टर

1. अपने Android SmartPhone में Google Play Store को ओपन करें।

2. गूगल प्ले स्टोर में BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को सर्च करें, या फिर (इस लिंक पर) क्लिक करें।

3. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम खुलने के बाद यहां “Pre-Register” का बटन नज़र आएगा, इसपर क्लिक करें।

4. यहां यूजर के नाम, उम्र, ईमेल आईडी और डिवाईस कम्पैटबिलटी को चेक किया जाएगा।

5. जरूरी डिटेल सबमिट होने के बाद मोबाइल गेम में यूजर का अकाउंट बन जाएगा।

यहां बता दें कि BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को प्री-रजिस्टर करने पर गेम निर्माता कंपनी की ओर से यूजर्स को कुछ स्पेशल रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे जो गेम में यूज़ हो सकेंगे। एक बार रजिस्टर हो जाने पर जब गेम लॉन्च होगा और फोन में डाउनलोड करके रन किया जाएगा, तो उस वक्त वह स्पेशल रिवॉर्ड अपने आप यूजर के गेम अकाउंट पर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इन रिवॉर्ड्स के गेम स्कीन, प्लेयर ड्रैस, एक्स्ट्रा प्वाइंट्स व गन इत्यादि शामिल हो सकती है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY