अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लेने का विचार कर रहे हैं तो तोड़ा रुकना आपके लिए फायदा का सौदा साबित हो सकता है। दरअसल, ई-वाहन निर्माता कंपनी BattRE ने खुलासा किया है वह तीन ई-स्कूटर के बाद अब कंपनी अपनी पहली बैटरी वाली बाइक लाने के लिए तैयार है। कंपनी ने HT Auto को इस बारे में एक्सक्लूसिव तौर पर जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार BattRE की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक का नाम Dune होगा। वहीं, इसकी कीमत ओर रेंज को लेकर भी खुलासा कर दिया गया है। आइए आगे जानते हैं।
130KM होगी रेंज
BattRE ईवी स्टार्टअप के फाउंडर Nischal Chaudhary ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन राइडिंग मोड- ईको, कम्फर्ट और स्पोर्ट्स में पेश किया जाएगा। वहीं, ईको मोड में इसे सिंगल चार्ज कर 130 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकेगा। इसके अलावा स्पोर्ट्स मोड में 100 किलोमीटर की रकेंज मिलेगी। हालांकि, कम्फर्ट मोड में मिलने वाली रेंज को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। इसे भी पढ़ें: 108Km रेंज के साथ आ रहा 2023 Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर! जल्द होगा लॉन्च
1 लाख रुपये होगी कीमत
रेंज और राइडिंग मोड्स का खुलासा करने के साथ ही Nischal ने इस ई-बाइक की कीमत को लेकर भी खुलासा कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक की कीमत 1-1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। हालांकि, वेरिएंट के आधार पर कीमत अलग-अलग हो सकती है।
ऐसा होगा डिजाइन
इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी है कि अपकमिंग ई-बाइक Dune ई-बाइक का डिजाइन मस्कुलर होगा और यह कई शानदार फीचर्स के साथ आएगी। इसके अलावा इस ई-बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नेविगेशन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं ई-बाइक में रिमूवेबल बैटरी पैक मिलेगा, जिसे राइडर निकालकर अपने घर ले जा सकेंगे। इसे भी पढ़ें: 150km रेंज के साथ आई स्टाइलिश Hop Oxo electric bike, जानें कीमत और फीचर्स
तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हो चुके हैं लॉन्च
इस समय में कंपनी के पास तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं, जिनकी बिक्री की जा रही है। अगर बात करें कंपनी के मौजूद ई-स्कूटर की तो इसमें BattRE One, BattRE Lo:ev और BattRE Stor:ie स्कूटर्स शामिल हैं। इन तीनों में से One और Lo:ev इलेक्ट्रिक स्कूटर लो स्पीड स्कूटर हैं जबकि Stor:ie एक हाई स्पीड स्कूटर है।