यदि आप ऑनलाइन मोबाइल फोन खरीद रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें जो प्रोडक्ट आपने मंगवाया है वह ओरिजनल है या नहीं। कुछ समय पहले हमने आपको बताया था कि कैसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से 27,500 रुपये का लैपटॉप मंगाने वाले शख्स को बॉक्स में ईंटे डिलीवर की गई। ऑनलाइन ठगी यहीं नहीं रुकी है। दरअसल, फ्लिपकार्ट का एक और मामला सामने आया है, जिसमें जो ऑर्डर आया है वह फेक है।
दरअसल, बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को iPhone 11 Pro के बदले एक नकली फोन मिला है। रजनी कांत कुशवाह नाम के व्यक्ति का कहना है कि उसने कथित रूप से भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट द्वारा धोखा दिया गया है।
फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान रजनी कांत Apple iPone 11 Pro के लिए 93,900 रुपए का भुगतान किया। लेकिन, जब प्रोडक्ट घर आया तो उन्होंने फोन को ओपन कर पाया कि आईफोन नकली है। दरअसल, डब्बे से iPhone 11 Pro की जगह iPhone XS निकला जो कि एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा था।
इस मामले के सामने आने के बाद फ्लिपकार्ट ने रजनी कांत को कहा है कि वह उनका फोन एक्सचेंज कर iPhone 11 Pro उन्हें पहुंचा देंगे। लेकिन, ऐसा मामला पहली बार सामने नहीं आया है। कुछ समय पहले एक मामला सामने आया था, जिसमें अमेजन इंडिया से एक शख्स ने रेडमी नोट 7 मंगवाया था लेकिन वह उस तक पहुंचा ही नहीं था।
ऑनलाइन शॉपिंग से पहले रखें इन बातों का ध्यान
आप अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी साइट से खरीदारी तो करते हैं लेकिन आपको शायद मालूम नहीं है कि वहां भी अलग-अलग विक्रेता होते हैं जो इन साइट के माध्यम से अपने सामान बेचते हैं। ऐसे में खरीदारी के वक्त आपको सतर्क रहना जरूरी है। क्योंकि कई विक्रेता ज्यादा छूट दिखाकर गलत सामान भेज देते हैं। इसलिए आप कोई भी सामान खरीद रहे हैं तो सबसे पहले विक्रेता को देखें और उसकी रेटिंग पर भी नज़र डालें। यदि रेटिंग सही हो तभी खरीदारी करें अन्यथा ना कर दें। यदि विक्रेता अमेजन फुलफिल या फ्लिपकार्ट अस्योर्ड जैसे हैं तो ज्यादा बेहतर हैं।
यदि आपको किसी ऐसे साइट पर बेस्ट डील मिल रहा है जिसका थोड़ा नाम तो है लेकिन आपने कभी खरीदारी नहीं की है तो फिर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन रखें तो बेस्ट है। इतना ही नहीं समान मिलते ही डिलीवरी ब्वॉय के सामने ही उसे खोलें तो ज्यादा बेहतर है।