भारत में गर्मियों की सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में लोगों ने अपने घरों में लगे एयर कंडीशन (एसी) की सर्विसिंग करना शुरू कर दिया है। कई लोगों को अपने एयर कंडीशन अपग्रेड करने की जरूरत है। अगर आप भी नया एसी खरीदने की जरूरत है, तो हम आपको मार्केट में मौजूद 1.5 टन के एसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो इस गर्मी में आपको राहत दिलवाएगा। 1 टन और 2 टन के एयर कंडीशन के मुकाबले 1.5 टन का एसी बेस्ट चॉइस है जो कूलिंग और बिजली के कंजम्पशन में दोनों से बेहतर हैं। इसके साथ ही 1.5 टन का एसी मीडियम साइज के रूम के लिए भी सबसे अच्छी चॉइस है। यहां हम आपको क्रोमा पर मौजूद 1.5 टन के सबसे बेस्ट एसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
1.5 टन का एसी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
रूम साइज : आप किस कैपेसिटी का एसी खरीदत रहे हैं यह आपके रूम के साइज पर निर्भर करता है। 1.5 टन का एसी मीडियम साइज के कमरे (150sq ft से 200sq ft) के लिए बेस्ट चॉइस है। अगर आपको कमरा इससे बड़ा है तो हम आपको बड़े साइज का एसी खरीदना होगा।
एनर्जी इफिशियन्सी : एनर्जी इफिशियन्सी एसी की खरीदारी में अहम फैक्टर है क्योंकि एसी जितना एनर्जी इफिशियंट होगा आपके बिजली का बिल उतना कम होगा। एसी कितना एनर्जी इफिशियंट है यह आप स्टार रेटिंग से पता कर सकते हैं। एसी की रेटिंग जितनी ज्यादा होगी वह उतना ही एनर्जी इफिशियन्ट होगा।
एसी टाइप : एसी दो प्रकार के होते हैं। विंडो और स्लिप एसी: अगर आपके रूम में विंड नहीं है तो आपको स्ल्पिट एसी खरीदना चाहिए वहीं अगर कमरे में विंडो की जगह है तो आप विंडो एसी इंस्टॉल कर सकते हैं। विंडो एसी इंस्टॉल करना स्प्लिट के मुकाबले अफोर्डेबल है।
फीचर्स : एसी में स्लीप मोड, टाइमर, एयर फिल्टर जैसे फीचर्स आपको बेहतर कूलिंग ऑफर करते हैं। इसके साथ ही आपको एसी खरीदने से पहले नॉइस लेवल भी चेक करना चाहिए।
क्रोमा पर ये हैं बेस्ट 1.5 टन एसी ऑप्शन
Croma 5 in 1 Convertible 1.5 Ton 5 Star Dual Inverter Split AC with PM 2.5 Filter (2022 Model, Copper Condenser, CRLA018INF255305)

क्रोमा का यह एसी कॉपर कंडेंसर के साथ आता है जो हाई कूलिंग परफॉर्मेंस और कई सारे फिचर्स के साथ आता है। कॉपर कंडेंसर वाला यह एसी ड्यूरेबल है जो 180 sq ft तक के मीडियम साइज कमरे के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है, जो आपके बिजली के बिल को कंट्रोल में रखता है। इसके साथ ही यह एसी PM 2.5 फिल्टर, डस्ट फिल्टर और सेल्फी क्लीनिंग फंशन के साथ आता है।
Daikin Standard Series 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

Daikin 1.5 Ton 5 Star Split AC हाइ क्वालिटी एयर कंडीशनर है जो कॉपर कंडेंशर के साथ है। यह ड्यूरेबल एयर कंडीशन 180 sq ft मीडियम रूम के लिए बेस्ट है। इसके साथ ही यह 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है जो ऑप्शन है।
LG 4 in 1 Convertible 1.5 Ton 3 Star Dual Inverter Window Smart AC with HD Filter

LG का यह एसी स्मार्ट और इंफिशिएंट एयर कंडीशनर है। इसमें 1.5 टन कैपेसिटी का डुअल इंवर्टर कंप्रेसर दिया है जो पावरफुल कूलिंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इसके साथ ही इस एसी में फोर-इन-वन कंवर्टेबल कूलिंग फीचर्स मिलते है। इसके साथ इस एसी का कॉपर कंडेंसर इसे ड्यूरेबल बनाता है।
O General 1.5 Ton 4 Star Window AC

O General का यह पावरफुल और इफिशिएंट एसी कई सारे फीचर्स के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें कैटचिन फिल्टर भी दिया गया है जो शानदार एयर क्वालिटी ऑफर करता है। इसके साथ ही कॉपर कंडेंसर फास्ट कूलिंग ऑफर करता है। इस एयर कंडीशन में दिया वाइड एयरफ्लो दिया गया है जो कमरे को जल्दी से ठंडा कर देता है। हाई परफॉर्मेंस ऑप्शन वाला यह एसी स्टायल में भी बेस्ट है।
Hisense Cooling Expert 5 in 1 Convertible 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC with Auto Cleanser

This Hisense is an excellent choice for anyone seeking a powerful and energy-efficient air conditioning solution. With features like R32 refrigerant and Rotary Compressor, this AC is designed to provide superior cooling performance while also being durable and long-lasting. Additionally, its 1.5 Ton capacity ensures that your room will be cooled to perfection.
LG 6 in 1 Convertible 1.5 Ton 3 Star AI Dual Inverter Split AC with Auto Cleanser

LG का यह हाई-परफॉर्मेंस एयर कंडीशन में कई सारे फीचर्स मिलते हैं। इस एसी में डुअल रोटरी कंप्रेसर दिया गया है जो बेहतर स्टेबिलिटी के साथ-साथ दमदार कूलिंग ऑफर करता है। इसके साथ ही इस एसी में इंवायरमेंट फ्रेंडली R32 कूलिंग गैस का यूज किया गया है। इस एसी में एलजी ने कॉपर कंडेंसर दिया है, जो इफिशिएंट कूलिंग, लो गैस डिटेक्शन फीचर दिया गया है।
Daikin Standard Plus 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

डेकिन के इस एसी में कॉपर कंडेंसर कॉइल का इस्तेमाल किया गया है, जो इफिशिएंट कूलिंग के साथ मिनिमल मेनटेनेंस के साथ आता है। यह 1.5 टन का एसी मीडियम साइज रूम के लिए परफैक्ट चॉइस है। इस एसी में Dew Clean Technology दी गई है जिसकी मदद से इंडोर यूनिट की कॉइल पुश बटन से आसानी से क्लीन कर सकते हैं।