फोन खरीदारी के दौरान आप यही सोचते हैं कि किस तरह से खरीदारी की जाए जिससे कि ज्यादा से ज्यादा बचत हो। इसलिए हर जगह के आॅफर और डील्स को ध्यान देते हैं। भारतीय मोबाइल बाजार में फिलहाल ऐसा लगता है जैसे डील और आॅफर का ही मौसम चल रहा है। क्योंकि एक साथ कई फोन पर भारी छूट दी जा रही है। आगे हमनें ऐसे ही 5 बेहतरीन डील्स की जानकारी दी है।
1. एचटीसी 10
पिछले साल अप्रैल में एचटीसी ने अपने फ्लैगशिप फोन एचटीसी 10 को भारत में पेश किया था। उस वक्त इस फोन की कीमत 52,990 रुपये थी लेकिन अब यह लगभग 22,000 रुपये की छूट के साथ 29,994 रुपये में उपलब्ध हो गया है। इस कीमत पर एचटीसी 10 को क्रोमा स्टोर से खरीदा जा सकता है जबकि दूसरे स्टोर पर अब भी 40,000 रुपये के बजट में उपलब्ध है। एचटीसी 10 में 5.15-इंच की सुपर एलसीडी क्यूएचडी स्क्रीन दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर आधारित इस फोन में 4जीबी रैम मैमोरी 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए एचटीसी 10 में 12-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। कैमरे के मामले में यह बेहद ही खास है।
8 दमदार फोन जिनमें है 128जीबी की इंटरनल मैमोरी
2. सोनी एक्सपीरिया एक्स
सोनी एक्सपीरिया फोन पर भी भारी छूट उपलब्ध है। इस फोन को 48,990 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन बाद में यह 38,990 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध था। वहीं अब एक बार फिर से कीमत में 14,000 रुपये की कटौती के साथ 24,990 रिटेल किया जा रहा हैं इसे आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है। फोन में 5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले है। इसके साथ ही 3जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 200जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर पर आधारित इस फोन में 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,620एमएएच की बैटरी दी गई है।
3. लेनोवो जेड2 प्लस
पिछले साल सितंबर में लेनोवो ने जेड 2 प्ल्स स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर आधारित यह फोन बेहद ही ताकवर माना जा सकता है। कंपनी ने इसके 3जीबी+32जीबी और 4जीबी+64जीबी मॉडल को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 17,999 और 19,999 रुपये थी लेकिन अब यह लगभग 2,500 रुपये की छूट के साथ 13,499 और 17,499 रुपये में उपलब्ध है। इस कीमत में जेड लेनोवो ने जे2 प्ल्स की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की है। लेनोवो जेड2 प्लस को बेहद ही दमदार फोन कहा जाएगा। फोन में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है और यह एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल रियर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में क्वीक चार्जिंग स्पोर्ट 3.0 सपोर्ट के साथ 3,500 एमएच की बैटरी दी गई है।
7,000 रुपये के बजट में 10 फोन जिनमें है 13-मेगापिक्सल का कैमरा
4. इंटेक्स एक्वा ट्रेंड
कम रेंज के इंटेक्स एक्वा ट्रेंड पर भी काफी छूट मिल रहा है। इस फोन को 9,444 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन आज लगभग 60 फीसदी छूट बाद 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस छूट के साथ सिर्फ क्रोमा स्टोर से ही लिया जा सकता है। इंटेक्टस के इस फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट भी है। इंटेक्स एक्वा ट्रेंड में 5-इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है और यह मीडियाटेक 6735 चिपसेट पर कार्य करता है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसकी मैमोरी एक्सपेंडेबल है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5. लाइफ वाटर 1
रिलायंस डिजिटल ब्रांड द्वारा पिछले साल लॉन्च लाइफ वाटर 1 की कीमत में भी भारी उस वक्त इस फोन को 17,399 रुपये में पेश किया गया था लेकिन अब यह 7,000 रुपये से कम के बजट में उपलब्ध है। फोन के स्पेसिफिकेशन भी काफी अच्छे हैं। इस फोन में 5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर आधारित है। इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का मेन और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है।