Best 64 MP camera phones: 64 MP कैमरे के साथ 17 शानदर फोन, कीमत सिर्फ 10,999 रुपए से शुरू

आज के दौर में मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने यूजर्स की डिमांड को समझते हुए अपने फोन्स को पेश कर रही हैं। यूजर्स को आजकल बेस्ट कैमरा स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन्स की तलाश ज्यादा रहती है। या यूं कहें कि मोबाइल यूजर्स हमेशा से अपने फोन में कैमरा बेस्ट चाहते हैं। यही कारण है कि इस साल की शुरुआत से स्मार्टफोन बनाने वाली लगभग सभी कंपनियों ने अपने 64 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही, जिनकी शुरुआती कीमत भी कम है। 64 मेगापिक्सल वाले कैमरा फोन के लिए आमतौर पर ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हम आपको यहां साल 2021 के 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में ऐसे कई फोन हैं, जिसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे। इस लिस्ट में Realme, Xiaomi और Samsung जैसे कंपनियों के फोन शामिल हैं।

Show Full Article

क्या 64MP कैमरा अच्छा है?

सैमसंग 64MP ISOCELL ब्राइट GW1 और Sony IMX686 / 682 सेंसर दोनों पिक्सेल बाइनिंग तकनीक के साथ आते हैं जो एक में चार 16MP पिक्सल को एक साथ जोड़ते हैं। यह 48MP सेंसर के समान है, लेकिन सैमसंग का दावा है कि कंपनी का नया 64MP कैमरा कम रोशनी की तुलना में 34 प्रतिशत अधिक ऑप्टिकल जानकारी और बेहतर फोटो क्लिक करने का दम रखता है। इसके अलावा 64MP स्मार्टफोन के कैमरे में एक बड़ा f / 1.7 अपर्चर लेंस भी है। सेंसर की अन्य विशेषताओं के तौर पर इसमें कलर एक्यूरेसी, हाई परफॉर्मेंस फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस टेक्नोलॉजी और फुल एचडी टेक्नोलॉजी 480 फ्रेम-पर-सेकंड (FPS) पर काम करती है जो कि स्लो मोशन वीडियो को बेहतर बनाती है।

64mp-sensor

List of best 64MP camera phones

1. Realme 8

इस लिस्ट में मौजूद फोन्स में से Realme 8 अफोर्डेबल 64MP कैमरा वाला फोन है। Realme 8 की भारत में शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। फोन में दी जाने वाले कैमरा की बात करें तो इस फोन के रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप और फ्रंट पर सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। अगर बात करें फोन के रियर पर मौजूद कैमरा सेटअप की तो इसमें f / 1.79 अपर्चर वाला 64MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, f / 2.25 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, f / 2.4 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो लेंस और f / 2.4 अपर्चर के साथ 2MP B & W लेंस दिया गया है। फोन के बाकि स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.4-इंच की FHD + (1080 × 2400) सुपर AMOLED डिसप्ले शामिल है जिसमें 1000 निट्स पीक ब्राइट है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G95 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है।

realme-8-pro-3

2. Redmi Note 10 Pro

Redmi Note 10 Pro की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung ISOCELL GW3 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही सेटअप में 2x ज़ूम सपोर्ट वाला 5-मेगापिक्सल सुपर मैक्रो शूटर, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल हैं। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। रेडमी नोट 10 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज देता है, जिसे स्लॉट के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन, HDR10 सपोर्ट, 33W फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन, स्नैपड्रैगन 732G SoC, और FHD + AMOLED पैनल दिया गया है।

redmi-note-10-pro-max-launched-in-india-specs-price-sale-offer

3. Realme X7 series

अगर आप 64एमपी कैमरा के साथ किसी 5G फोन की तलाश कर रहे हैं तो Realme की सबसे सस्ती 5G  पेशकश Realme X7 और Realme X7 Pro पर एक नजर डाल सकते हैं। दोनों ही फोन 64MP कैमरों के साथ आते हैं। X7 में ट्रिपल रियर कैमरे हैं जो मीडियाटेक डाइमेंशन 800U चिपसेट, 6.4-इंच FHD + AMOLED 60Hz डिस्प्ले, 4,300mAh बैटरी, 50W फास्ट चार्जिंग और 16MM सेल्फी स्नैपर के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर से लैस है। दूसरी ओर, Realme X7 Pro, 64MP क्वाड रियर कैमरा, 32MP सेल्फी स्नैपर, 6.5 इंच FHD + AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश दर और एक 4,500mAh बैटरी पैक करता है जो 65W वॉट तेजी से चार्ज होती है। Realme X7 सीरीज की भारत में कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है।

Realme X7 Pro 5g phone launched in india know specs price sale offer

4. Samsung Galaxy A52 and A72

इस लिस्ट में सैमसंग के नए मिड-रेंज फोन Samsung Galaxy A52  और Galaxy A72 भी शामिल हैं। इन दोनों ही फोन में आपको 64MP क्वाड रियर कैमरा मिलता है। वहीं, इन फोन को कंपनी ने हाल ही में पिछले साल लॉन्च किए Galaxy A51 और A71 के अपग्रेडेड वेरिएंट के तौर पर पेश किया था। एक जैसे 64एमपी कैमरा के अलावा दोनों फोन में एक जैसा डिजाइन भी है। दोनों ही फोन पंच-होल सेल्फी कैमरा, नेरो बेजल, रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल और इनफिनिटी ओ-डिसप्ले पर पेश किए गए थे। इसके अलावा Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 में Snapdragon 720G SoC, 256GB तक की स्टोरेज, Android 11 OS, 8GB RAM और जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि इनमे 64MP का प्राइमरी कैमरा है।

samsung galaxy a52 vs a72 specs price comparison difference

हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी ए72 बड़ी स्क्रीन साइज़ और बैटरी क्षमता के मामले में गैलेक्सी ए52 से बेहतर है। गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच 90Hz AMOLED स्क्रीन और 5,000mAh की बैटरी है। वहीं, गैलेक्सी ए52 में 6.5-इंच 90Hz स्क्रीन और 4,500mAh की बैटरी है। सैमसंग गैलेक्सी A52 की भारत में कीमत 26,499 रुपए है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी A72 की कीमत 34,999 रुपए है।

5. Moto G30

Moto G30 इस लिस्ट में सबसे सस्ता 64MP कैमरा फोन है। इसके अलावा मोटोरोला मोबाइल फोन में 6.5 इंच एचडी + आईपीएस 90Hz डिसप्ले है। हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC द्वारा संचालित है जो एड्रिनो 610 GPU, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। Moto G30 बूट एंडरॉयड 11 ओएस के साथ स्टॉक एंडरॉयड का अनुभव देता है और 20W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 बैटरी के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए, Moto G30 में 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, और 2MP के दो स्नैपर से लैस है। फ्रंट में, हैंडसेट सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP स्नैपर को स्पोर्ट करता है। इस फोन की कीमत 10,999 रुपए है।

moto-g30

6. Samsung Galaxy F62

Samsung Galaxy F62 को कंपनी ने सैमसंग की नई F-Series के अंदर कुछ समय पहले पेश किया था। हैंडसेट को गैलेक्सी ए52 से नीचे रखा गया है। सैमसंग गैलेक्सी F62 में 64MP सोनी IMX682 सेंसर + 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस + 5MP गहराई सेंसर + 5MP मैक्रो लेंस क्वाड कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा, 6.7 इंच FHD / AMOLED प्लस डिसप्ले, Exynos 9825 SoC, 7,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। 64MP कैमरा वाला यह फोन 23,999 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है।

samsung-galaxy-f62-front-1

7. ASUS ROG Phone 5

ASUS ROG Phone 5 एक गेमिंग-सेंट्रिक स्मार्टफोन है जिसे क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ पेश किया गया था। इसके अलावा इसमें 6.78-इंच FHD + सुपर AMOLED डिसप्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6,000mAh की बैटरी सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन में 64MP Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर, 13MP वाइड-एंगल सेंसर, और 5MP मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 24MP स्नैपर है। इस 64MP कैमरा फोन के अन्य मुख्य आकर्षण के तौर पर इसमें 65W फास्ट चार्जिंग तकनीक, सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, 5 जी कनेक्टिविटी, कूलिंग टेक और एंड्रॉइड 11-आधारित आरओजी यूआई शामिल हैं। भारत में ASUS ROG फोन 5 की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है।

8. POCO X2 and X3

POCO X2 and POCO X3 में मौजूद 64MP का कैमरा का सेंसर सैमसंग GW1 64MP के बजाय सोनी सेंसर से लैस है। POCO X2 और X3 दोनों में एक क्वाड-कैमरा सेटअप है, जो क्रमशः 64MP प्राइमरी सेंसर, 2MP स्नैपर और 8MP और 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ आते हैं। वहीं, फ्रंट पर X2 में डुअल सेल्फी कैमरा है जिसमें 20MP का प्राथमिक सेंसर + 2MP का गहराई सेंसर है, जबकि POCO X3 में सिंगल 20MP का सेल्फी कैमरा है।

POCO X3 Pro india launch teased by company

इसके अतिरिक्त, POCO X2 और X3 दोनों गेमिंग-केंद्रित डिवाइस हैं जिनमें 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन, मिड-रेंज प्रोसेसर और एक बीफ़ बैटरी है जिसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। स्मार्टफोन MIUI को एंड्रॉइड 10 पर कार्य करते हैं। POCO X- सीरीज भारत में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत सेल की जा रही है।

9. Samsung Galaxy M51

Samsung Galaxy M51 इस लिस्ट में अकेला ऐसा फोन है जो कि 64MP कैमरा के साथ ही 7,000mAh बैटरी से लैस है। स्मार्टफोन को कंपनी ने मिड-रेंज कैटेगरी में पेश किया था। 64MP क्वाड कैमरा सेटअप के अलावा फोन में Snapdragon 730G SoC, 6.7-इंच FHD+ sAMOLED 60Hz डिसप्ले दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है। इस फोन को 22,999 रुपए में सेल किया जा रहा है।

Samsung Galaxy A52 specs features price leaked before launch
Galaxy M51

10. Vivo V20 series

Vivo V20  और Vivo V20 Pro स्मार्टफोन्स में भी आपको 64MP कैमरा मिलता है। हैंडसेट के रियर पर 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP मोनोक्रोम सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा स्पोर्ट है। वीवो वी 20 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आई ऑटोफोकस के साथ एक 44 एमपी स्नैपर है, जबकि वीवो वी 20 प्रो में 60 एफपीएस पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग समर्थन के साथ 44 एमपी + 8 एमपी डुअल फ्रंट-फेसिंग कैमरा हैं।

5 cheapest 5g smartphone in india

वीवो वी 20 और वी 20 प्रो के अन्य स्पेसिफिकेशन में 6.44-इंच की FHD + AMOLED डिसप्ले, 4,000mAh की बैटरी और 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल हैं। वहीं, V20 प्रो 5G में स्नैपड्रैगन 765G SoC है। दूसरी ओर वीवो वी 20, थोड़ा डाउनग्रेडेड स्नैपड्रैगन 720 जी 4 जी चिपसेट है।

11. OPPO Reno5 Pro

कंपनी की रेनो-सीरीज़ लाइनअप में नए OPPO Reno5 Pro स्मार्टफोन में 64MP क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP लेंस के साथ 119-डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP मोनो पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। फ्रंट में ओपो रेनो 5 प्रो में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए पंच-होल के अंदॉर 32MP कैमरा मिलेगा। इस 64MP कैमरा फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें MediaTek डाइमेंशन 1000+ SoC, 6.55-इंच FHD + OLED 3D बॉर्डरलेस सेंस 90Hz स्क्रीन, 4,350mAh की बैटरी और 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग शामिल है जो 30 मिनट चार्ज में आपको चार घंटे का वीडियो प्लेबैक देता है। वहीं, भारत में OPPO Reno5 Pro की कीमत 35,900 रुपये से शुरू होती है।

oppo-reno5-pro-5g-phone-launched-in-india-know-specs-price-sale-offer
यह फोटो ओपो रेनो की है

12. Samsung Galaxy S21 and S21+

Samsung Galaxy S21 और S21+ एक बेस्ट 64MP कैमरा स्मार्टफोन इस समय मार्केट में उपलब्ध हैं। Samsung Galaxy S21 सीरीज में 64MP का टेलिफोटो कैमरा प्राइमीर सेंसर की जगह दिया गया है। दोनों फोन में प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का है। इसके अलावा फोन में OIS, and Super Speed Dual Pixel AF व 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है।

top-10-most-powerful-5g-phone-in-india-smartphone-market

सैमसंग गैलेक्सी S21 और S21 + में एक्सिनोस 2100 चिपसेट, AMOLED डिसप्ले, द्वारा 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 + सपोर्ट से लैस हैं। हैंडसेट का फ्रंट कैमरा 80-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 10MP का डुअल-पिक्सल AF शूटर को स्पोर्ट करता है। जहां सैमसंग गैलेक्सी S21 4,000mAh की बैटरी से 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है, वहीं सैमसंग गैलेक्सी S21 + में 4,800mAh की बड़ी बैटरी है।

Key Specs

Samsung Galaxy S21
Samsung Exynos 2100 | 8 GBProcessor
6.2 inches (15.75 cm) Display
12 MP + 64 MP + 12 MPRear camera
10 MPSelfie camera
4000 mAh Battery
See Full Specs
Samsung Galaxy S21 Price
Rs. 69,999
Go To Store
See All Prices
See All Competitors

Samsung Galaxy S21 Video

LEAVE A REPLY