इंटरनेट की मदद से आज क्या संभव नहीं है। ऑनलाइन सामान ऑर्डर करना हो या वीडियो कॉलिंग सब कुछ एक क्लिक पर संभव है। इसके साथ ही इंटरनेट की मदद से यूज़र्स एक दूसरे को फ़्री में फ़ोन कॉल भी कर सकते हैं। कुछ मैसेजिंग ऐप्स यूज़र्स को फ़्री कॉलिंग की सुविधा देते हैं। इसकी मदद से लोग दुनिया में कहीं भी किसी वक़्त बिना ISD पैक रिचार्ज के फ़ोन कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही कमजोर नेटवर्क कवरेज के चलते फोन कॉल कई बार ड्रॉप हो जाते हैं। इसके साथ ही साफ आवाज नहीं आती है। इंटरनेट कॉलिंग से हमें हाई क्वालिटी ऑडियो मिलती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनकी मदद से आप फ़्री कॉल कर सकते हैं।
इंटरनेट फोन कॉल ऐप्स
इंटरनेट कॉल ऐप्स दो प्रकार के होते हैं। इनमें से एक ऐप वह होती हैं, जिनकी मदद से आपको ऐप से फ़ोन पर कॉल कर सकते हैं। वहीं दूसरे प्रकार की ऐप्स वह होती है, जिनकी मदद से आप ऐप से ऐप पर कॉल कर सकते हैं।
App से फोन पर कॉल : इस प्रकार की ऐप से आप अपने फ़ोन या लैपटॉप से रियल टेलीफोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके लिए दूसरे फ़ोन पर सेम ऐप का इंस्टॉल होना ज़रूरी नहीं है। वहीं अगर दूसरे व्यक्ति के पास इंटरनेट कनेक्शन न हो तो चलेगा लेकिन फ़ोन नेटवर्क कवरेज एरिया में होना आवश्यक है।
App से app पर कॉल : इस प्रकार की ऐप्स से आप सिर्फ ऐप टू ऐप कॉल कर सकते हैं। इस तरह की कॉल के लिए जिस व्यक्ति से आप कॉल करना चाहते हैं उसके पास भी वहीं ऐप होने के साथ एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है।
Best Apps For Free Internet Phone Call
- Jio Join
- Google Meet
- Facebook Messenger
- Snapchat
- Telegram
- Skype
Jio Join
Jio Join ऐप रिलायंस जियो की ऑडियो और वीडियो कॉलिंग ऐप है। इस ऐप को जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस यूज कर रहे यूजर्स कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो जॉइन ऐप की मदद से जियो यूजर्स अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन नंबर से किसी भी यूजर्स को कॉल कर सकते हैं। यानी ऐप की मदद से वे किसी भी फोन नंबर – मोबाइल या लैंडलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह ऐप टू फोन कॉल की सुविधा ऑफर करता है।
बेस्ट इंटरनेट कॉलिंग ऐप्स
Google Meet
Google Meet के जरिए यूजर्स ऐप से ऐप कॉल कर सकते हैं। इसकी मदद से कंप्यूटर से फोन पर वीडियो और ऑडियो कॉल की जा सकती है। इसके साथ ही ये कॉल इन्क्रिप्टेड होने के साथ साथ एक बार में 100 लोग कॉल में शामिल हो सकते हैं। गूगल मीट को फोन, कंप्यूटर, ब्राउजर किसी भी प्लेटफॉर्म पर यूज कर सकते हैं।
WhatsApp दुनियाभर में पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे करोड़ों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सऐप की मदद से आप अपने दोस्तों को टेक्स्ट मैसेज के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल के साथ-साथ ग्रुप कॉल भी सकते हैं। व्हाट्सऐप भी ऐप टू ऐप कॉलिंग फीचर्स ऑफर करता है। कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा देने वाला यह ऐप यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए एंड टू एंड इनक्रिप्शन प्रोटेक्शन ऑफर करता है। व्हाट्सऐप कॉलिंग फीचर यूजर्स को एंड्रॉयड, iOS, Mac OS और माइक्रोसॉफ्ट ऐप पर मिलती है।
Facebook Messenger
Messenger सोशल मीडिया साइट Facebook की मैसेजिंग सर्विस है। इसकी मदद से टेक्स्ट मैसेज के साथ अब यूजर्स इंटरनेट की मदद से वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं। यह एक ऐप टू ऐप कॉलिंग ऐप है। इस ऐप की मदद से आप उन्हीं लोगों को कॉल कर सकते हैं जो आपके फ़ेसबुक फ़्रेंड है। फ़ेसबुक मैसेंजर को एंड्रॉयड, आईफ़ोन, आईपैड, विंडोज़ और मैक पर यूज कर सकते हैं।
Snapchat
Snapchat ऐप अपनी अनोखे टेक्स्ट और पिक्चर मैसेजिंग फीचर्स के लिए लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इस ऐप की मदद से आप वीडियो और ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं। इस ऐप के चैट विंडो में आपको आपको कॉलिंग का भी ऑप्शन मिलता है। इसके लिए दोनों यूज़र्स के फ़ोन में स्नैपचैट इंस्टॉल होना ज़रूरी है। स्नेपचैट को एंड्रॉयड, आइफ़ोन, आईपैड और वेब ब्राउज़र में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Telegram
Telegram मैसेजिंग ऐप यूजर्स के बीच में काफी लोकप्रिय है। इस ऐप में यूजर्स इनक्रिप्टेड टैक्स्ट मैसेज, वीडियो कॉलिंग की सुविधा के साथ साथ ऑडियो कॉल फीचर भी मिलता है। टेलीग्राम के इस फीचर के मोबाइल ऐप के साथ-साथ वेब ब्राउजर में भी यूज किया जा सकता है। टेलीग्राम से आप उन्हीं को कॉल कर पाएंगे जो टेलीग्राम यूज करते हैं।
Skype
Skype भी यंग जनरेशन के बीच पॉपुलर ऐप है जो फ्री इंटरनेट फोन कॉल की सुविधा ऑफर करता है। इसकी मदद से यूजर्स लैपटॉप या मोबाइल किसी से भी फोन कॉल कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए भी आप उन्हीं यूजर्स को कॉल कर पाएंगे जिनका स्काइप पर अकाउंट एक्टिव होगा। Skype की मदद से आप न सिर्फ ऑडियो कॉल बल्कि वीडियो कॉल और टैक्स्ट मैसेज भी कर सकते हैं। स्काइप ऐप एंड्रॉयड, आईओएस, विंडो, मैक ओएस, लाइनिक्स और माइक्रोसॉफ़्ट समेत सभी पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
नोट : इंटरनेट फोन कॉल ऐप की मदद से आप अपने दोस्तों या परिवार वालों से फ्री कॉल तो कर पाएंगे। लेकिन इन ऐप्स की मदद से आप इमरजेंसी फोन नंबर जैसे 100 या 108 पर कॉल नहीं कर पाएंगे।