एंडरॉयड स्मार्टफोंस की जब शुरूआत हुई उस वक्त 1 जीबी रैम के साथ मोबाइल फोन लॉन्च किए जाते थे। वक्त के साथ साथ स्मार्टफोंस को पावरफुल बनाने और प्रोसेसिंग को फास्ट करने के लिए इनमें रैम क्षमता को बढ़ाया गया। तकरीबन दो साल पहले जब 6 जीबी रैम मैमोरी वाले स्मार्टफोन बाजार में आए तो उन्हें हाईएंड डिवाईस कहा गया। लेकिन अब स्मार्टफोन ब्रांड्स यूजर्स की जरूरत को समझते हुए कम कीमत पर भी 6 जीबी रैम वाले मोबाइल फोन लॉन्च कर रहे हैं। मिड रेंज से लेकर लो बजट तक ये स्मार्टफोन आज भारतीय बाजार में उपलब्ध हो चुके हैं जिनकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू है। आगे हमने ऐसे ही कम कीमत वाले लेटेस्ट स्मार्टफोंस की लिस्ट बनाई है जो 6GB RAM मैमोरी से लैस हैं।
POCO M2 को इंडियन मार्केट में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कीमत की बात करें तो पोको एम2 के 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये तथा 6 जीबी + 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 12,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
यह स्मार्टफोन 6.53 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। POCO M2 एंडरॉयड 10 के साथ मीडियाटेक के हीलियो जी80 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 13एमपी प्राइमरी सेंसर के साथ 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 5एमपी मैक्रो लेंस + 2एमपी डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए 8एमपी का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए पोको एम2 में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
रियलमी 7 को भारतीय बाजार में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कीमत की बात करें तो रियलमी 7 के 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये तथा 8 जीबी + 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 16,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Realme 7 को 6.5 इंच ही एफएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो एंडरॉयड 10 के साथ मीडियाटेक हीलियो G95 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64एमपी प्राइमरी सेंसर के साथ 8एमपी अल्ट्रा वाइड लेंस + 2एमपी पोर्टेट कैमरा + 2एमपी मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए 16एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 30W डार्ट चार्ज के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
सैमसंग का यह फोन भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था। इनमे से बेस वेरिएंट में जहां 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं बड़ा वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। बाजार में फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को जहां 16,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट 14,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।
Samsung Galaxy A21s 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो एंडरॉयड 10 के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 850 चिपसेट पर रन करता है। फोन के बैक पैनल 48 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा तथा फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए21एस में 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
ओपो ए53 ने भी इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में एंट्री ली है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 12,990 रुपये है। इसी तरह फोन के बड़े वेरिएंट को 15,490 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। ओपो ए53 को Electric Black, Fairy White और Fancy Blue कलर में खरीदा जा सकता है।
OPPO A53 6.5 इंच की एचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। एंडरॉयड 10 के साथ फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर मौजूद ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 13एमपी प्राइमरी सेंसर के साथ 2एमपी मैक्रो लेंस और 2एमपी डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए ओपो ए53 में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
नोकिया 5.3 इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं फोन के बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की ही इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। ये दोनों ही फोन ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध हैं।
Nokia 5.3 में 6.55 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 10 के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है। नोकिया 5.3 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
रियलमी 6आई इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत 12,999 रुपये है। इसी तरह फोन के बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी दी गई है जिसके साथ यह फोन 64 जीबी की ही इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन का यह वेरिएंट 13,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।
Realme 6i में 6.5 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। एंडरॉयड 10 के साथ यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी90टी चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा और फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4,300एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।