5G ने देश में कदम रख लिए हैं और आने वाले समय में चलने व दौड़ने भी लगेगा। इस वक्त 4G SmartPhones का यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है और ये मोबाइल फोन लो बजट में भी खरीद के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन एक ज़मीनी हकिकत यह भी है कि आज भी देश में अनेंको ऐसे लोग हैं जो कोई स्मार्टफोन नहीं बल्कि Feature Phones चलाना अधिक पसंद करते हैं। फीचर फोंस का यूज़ उन लोगों द्वारा प्रमुखता से किया जाता है जिन्हें मोबाइल इंटरनेट चलाने के लिए नहीं बल्कि सिर्फ कॉल मिलाने और कॉल उठाने के लिए ही चाहिए होता है। ऐसे यूजर या तो बड़ी उम्र के बुजुर्ग होते हैं या फिर ऐसे लोग होते हैं जो अपने काम के साथ टच स्क्रीन वाला फोन संभाल नहीं सकते। हमारे घर में भी कुछ सदस्य फीचर फोन का इस्तेमाल करना चाहते है। ऐसे ही लोगों के लिए आज हमनें इंडियन मार्केट में मौजूद फीचर्स फोंस की लिस्ट बनाई है जिनकी कीमत 1,500 रुपये से भी कम है।
यह मोबाइल फोन भारत में लॉन्च हुआ सबसे लेटेस्ट Feature Phone फोन है जिसे कंपनी की ओर से 1,299 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फीचर फोन 8 जुलाई से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा जिसे Black, Blue और Green कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। Dizo Star 300 में 160 x 120 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 1.77 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 0.3MP का रियर कैमरा दिया गया है।
यह मोबाइल फोन SC6531E प्रोसेसर पर काम करता है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 2,550एमएएच की बैटरी दी गई है। इस नए फीचर फोन में 32एमबी की रैम मैमोरी और गानें तथा फोटो सेव करने के लिए 32एमबी की ही इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे कार्ड से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन कुल 8 स्थानीय भाषाएं सपोर्ट करता है तथा कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर दो सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ v2.1 और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। यह भी पढ़ें : 5G नहीं, भारत में आएगा 5Gi, जानें क्यों खास है यह तकनीक
फीचर फोंस की बात हो और जियोफोन का नाम न आए, ऐसा होने मुश्किल है। भारत में मौजूद Feature Phones की रेस में JioPhone भी टॉप में शुमार होता है। यह मोबाइल फोन 1,500 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है जिसके साथ कंपनी इसी दाम पर कई अन्य बेनिफिट्स भी प्रदान करती है। यह एक 4G Feature Phone है जिसमें इंटरनेट भी चलाया जा सकता है और VoLTE कॉलिंग भी की जा सकती है।
JioPhone 2.4 इंच की टीएफटी डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए डुअल कोर प्रोसेसर और Spreadtrum SC9820A5 चिपसेट दिया गया है। यह 4जी फीचर फोन 512एमबी की रैम पर चलता है जिसमें मैमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 2एमपी रियर और 0.3एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए जियोफोन 2,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
यह एक सिंगल सिम फीचर फोन है जो नोकिया सीरीज़30+ यूआई पर काम करता है। नोकिया के इस शानदार फीचर फोन को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 1,215 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है जहां Nokia 105 SS 2021 ब्लैक और ब्लू कलर में ब्रिकी के लिए मौजूद है। यह फीचर फोन 1.77 इंच की QQVGA डिसप्ले सपोर्ट करता है तथा जिसका डायमेंशन 49.2x119x14.4एमएम और वज़न 165ग्राम है।
यह Nokia Feature Phone फोन 4एमबी रैम मैमोरी के साथ 4एमबी की ही इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। कंपनी ने अपने इस फोन को कैमरा सेंसर से दूर रखा गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 8,00एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार एक चार्ज में तकरीबन 26 दिन का स्टैडबॉय देने में सक्षम है। इस फोन में LED Torch, FM Radio और Color Screen जैसे फीचर्स मौजूद है।
आईटेल मैज़िक 2 फीचर फोन को 1,349 रुपये की कीमत पर अमेज़न से खरीदा जा सकता है जहां यह फोन ब्लू कलर में सेल के लिए उपलब्ध है। यह फीचर फोन 240 x 320 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2.4 इंच की टीएफटी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ एलईडी लाईट भी मौजूद है।
Itel Magic 2 एक डुअल सिम फोन है जो MP3 और 3GP फाइल्स प्ले करने में सक्षम है। इस फोन में 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 1,200एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो रिमूवेबल है। एक बार में चार्ज में यह फोन हफ्तों का स्टैंडबॉय टाईम देने की क्षमता रखता है। यह भी पढ़ें : जानें सुपर फास्ट Airtel 5G की 5 बड़ी बातें
फीचर फोंस की बात आती है तो इंटेक्स के टर्बो स्विंग फोन का जिक्र जरूर होता है। इस फोन की खासियत है इसके मुड़ने वाला कैमरा। शुरूआत इसी फीचर से करें तो फोन का कैमरा सेंसर बैक पैनल पर दिया गया है लेकिन कमांड देने में यह कैमरा झटके से उपर उठ जाता है जिससे कैमरा लेंस की दिशा पीछे की बजाय आगे को हो जाती है। यानी इस फोन में एक ही कैमरे से रियर फोटो और सेल्फी दोनों खींची जा सकता है। यह कैमरा सेंसर 0.3 मेगापिक्सल का है।
Intex Turbo Swing की कीमत 1,499 रुपये है। यह मोबाइल फोन 2.4 इंच की टीएफटी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोटो की स्टोरेज को कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस इंटेक्स फोन में 1,300एमएएच की बैटरी दी गई है जो 250 घंटों का स्टैंडबॉय टाईम देने में सक्षम है। इस फोन को Blue और Grey कलर में खरीदा जा सकता है।