Best Jio 3GB plans: Jio अपने ग्राहकों को कई तरह के प्रीपेड प्लान पेश करता है। इनमें लोकप्रिय ऑल-इन-वन रिचार्ज प्लान शामिल हैं जो डाटा के साथ-साथ मुफ्त वॉयस कॉल और एसएमएस के साथ आते हैं। अगर आप स्ट्रीमिंग और वर्क फ्रॉम होम की जरूरतों के लिए एक प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको सबसे अच्छे Jio 3GB प्रीपेड प्लान का सुझाव देने वाले हैं। इन प्लान की मदद से आप डाटा के अलावा फ्री कॉलिंग और जियो ऐप्स का लाभ भी ले पाएंगे।
Best 3GB Jio plans
PRICE | BENEFITS | VALIDITY |
Rs 349 Jio Prepaid plan |
| 28 days |
Rs 401 Jio Prepaid plan |
| 28 days |
Rs 999 Jio Prepaid plan |
| 84 days |
Rs 3,499 Jio Prepaid plan |
| 365 days |
Jio Rs 349 recharge plan
3GB Jio प्लान की तलाश करने वालों के लिए, यह प्लान एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। Jio के 349 रुपए वाले इस रिचार्ज प्लान में केवल 28 दिनों की वैधता मिलती है, जिसमें 84GB का डाटा (3GB प्रति दिन), देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 आउटगोइंग एसएमएस जैसे लाभ मिलेंगे। यह प्लान आपको जियो ऐप्स जैसे लाइव टीवी, म्यूजिक का एक्सेस भी देता है। इसे भी पढ़ें: JioPhone से मिले झटकों के बाद क्या इंडियन्स कर पाएंगे JioPhone Next पर भरोसा
Jio Rs 401 recharge plan
Jio के 401 रुपए के रिचार्ज प्लान में Disney Plus Hotstar VIP का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसकी कीमत 399 रुपए है, इसके अलावा एक दिन में 3GB डाटा, प्रति दिन 100 टेक्स्ट मैसेज, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और Jio ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। वहीं Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन कम से कम एक साल तक चलेगा।
Jio Rs 999 recharge plan
रिचार्ज में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ 84 दिनों के लिए रोज़ 3 जीबी इंटरनेट डेटा भी मिलेगा। इसके हर दिन 100 एसएमएस और कुछ जियो ऐप्स की सुविधा मिलती है। इसे भी पढ़ें: Jio Prepaid Plans 2021: यहां देखें पूरी लिस्ट, जानें किस रिचार्ज में मिलेगा कितना फायदा
Jio Rs 3,499 recharge plan
3,499 रुपए का Jio का लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान है जिसमें 3GB डेली डेटा बेनिफिट है। प्लान की वैधता 365 दिनों की है। रिचार्ज प्लान के अन्य लाभों में असीमित स्थानीय + एसटीडी वॉयस कॉल, प्रत्येक दिन मुफ्त 100 एसएमएस का कोटा, और Jio TV, JioSaavn की सदस्यता और मुकेश अंबानी द्वारा प्रवर्तित टेल्को के ऐप्स शामिल हैं।