स्मार्टफोन के साथ-साथ एक्सेसरीज भी काफी महत्वपूर्ण होती है। स्मार्टफोन के साथ आजकल कंपनियां बेसिक एक्सेसरीज ही देती है। कुछ कंपनियों ने तो स्मार्टफोन के चार्जर देना भी बंद कर दिया है। ऐप्पल यूजर्स को नया आईफोन खरीदने पर अब बॉक्स में सिर्फ लाइटनिंग चार्ज तो कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यूजर्स को यूएसबी टाइप-सी चार्जर मिलता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन एक्सेसरीज के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो आपको लिए काफी काम के हो सकते हैं।
एक्सेसरीज खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
साइज : एक्सेसरीज खरीदते वक्त यह जरूर देखें कि वह पॉकेट फ्रेंडली साइज का होना चाहिए। ताकि जब भी आप ट्रैवल कर रहे हों तो आप गैजेट को अपने साथ आसानी से ले जा सकें।
वायरलेस चार्जिंग : आजकल बहुत सारे स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। ऐसे में अगर आपका फोन वायरलेस चार्ज सपोर्ट करता है तो कोशिश करें कि आपके एक्सेसरीज वायरलेस चार्ज सपोर्ट करते हों।
क्रोमा से खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन एक्सेसरीज
Apple 20W Type C फास्ट चार्जर

Apple ने अपने आईफोन के साथ चार्जर देना बंद कर दिया है। ऐसे में आपको नया चार्जर तो खरीदना ही होगा। अगर आप पुराने चार्जर से आइफोन चार्ज करते हैं तो यह काफी धीरे-धीरे चार्ज होगा और दूसरा संभव है कि वह चार्जर आईफोन को सपोर्ट न करें। ऐसे में आपको नया चार्जर तो खरीदना ही होगा। ऐसे में आप क्रोमा से 20W Type C फास्ट चार्जर खरीद सकते हैं।
Croma 30W Type C फास्ट चार्जर

कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ ही चार्जर नहीं मिलता है। इसके साथ ही अगर आप अपने मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए नया चार्जर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो क्रोमा पर होम ब्रांड का 30W फास्ट चार्जर आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। इसकी मदद से आप अपने डिवाइस को तेजी से चार्ज कर सकते हैं। इस चार्जर में यूएसबी टाइप सी पोर्ट आता है।
Croma 10000 mAh 12W फास्ट चार्जिंग पावर बैंक

क्रोमा का 10000mAh क्षमता वाला पावर बैंक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस पावरबैंक में ज्यादा बैकअप मिलने के साथ कई सारे पोर्ट का भी ऑप्शन मिलता है। ज्यादा कैपेसिटी और ज्यादा पोर्ट होने के चलते आप एक साथ कई डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।
Croma 20000 mAh 20W Fast Charging Power Bank

अगर आपको ट्रैवलिंग का शौक है तो 20000mAh पावर वाला यह क्रोमा पावर बैंक आपके लिए बेस्ट है। इस पावर बैंक की मदद से एक साथ कई डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही यह 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यानी पावर बैंक से भी आप फोन फास्ट चार्ज कर सकते हैं। इस पावर बैंक में मल्टीपल पोर्ट दिए गए हैं।
SAMSUNG 10W वायरलेस चार्जर यूवी सेनेटाइजर

आज कल कई सारे स्मार्टफोन और गैजेट्स वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आते हैं। अगर आपके पास भी वायरलेस चार्जिंग डिवाइस हैं तो सैमसंग का यह वायरलेस चार्जर आपके लिए बेस्ट बाइंग ऑप्शन हो सकता है। यह वायरलेस चार्जर एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस दोनों को सपोर्ट करता है।
Croma Type A से Type C Micro USB केबल

कई सारे स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट्स आज भी माइक्रो-USB पोर्ट के साथ आते हैं। इनमें वायरलेस हेडफोन, गेमिंग कंट्रोलर और दूसरे गैजेट्स शामिल हैं। अगर आप ट्रैवलिंग के शौकीन है और तो क्रोमा की यह केबल आपके लिए परफैक्ट ऑप्शन है। अब आपको अपने गैजेट्स को चार्ज करने के लिए अलग अलग केबल साथ ले जाने की जरूरत नहीं है। आपके सभी डिवाइस इस केबल से चार्ज हो जाएंगे।
Photron Stedy 150 Mini एडजेस्टेबल ट्राइपॉड
घूमने फिरने और फोटोग्राफी के शौकीन है तो यह खास ट्राइपॉड आपके लिए है। फोट्रॉन का यह छोटा सा ट्राइपॉड आपके गो-प्रो कैमरा के लिए बेस्ट है। इसे आप बिना परेशानी के बैकपैक में कैरी कर सकते हैं। इसकी मदद से आप बेहतरीन फोटो और वीडियो क्लिक कर सकते हैं।