BGMI खेलने के लिए Rs 15 हजार से कम में खरीदें ये 5 शानदार स्मार्टफोन

Battlegrounds Mobile India यानी नए PUBG को खेलने के लिए आपके पास 50,000 रुपए का फोन होना जरूरी नहीं है। क्राफ्टन द्वारा कुछ समय पहले स्पेशल तौर पर इंडिया में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को लॉन्च किया गया था। अगर आप भी BGMI खेलने के लिए एक नए फोन की तलाश कर रहे हैं तो भारत में बजट सेगमेंट यानी 15 हजार रुपए के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं। आज हम आपको एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन के नाम की जानकारी देने वाले हैं जो कि पावरफुल बैटरी और प्रोसेसर, बड़े डिसप्ले से लैस हैं। निश्चित रूप से, आपको ग्राफिक्स सेटिंग्स को टोन करना होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि आपको नीचे बताई गई लिस्ट में मौजूद फोन पर गेम खेलने का एक अलग ही अनुभव मिलेगा। आइए आगे आपको BGMI के टॉप फोन के बारे में जानकारी देते हैं।

Redmi Note 10

Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 10 की कीमत में वृद्धि की है। अब फोन के बेस वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 13,499 रुपए कर दी गई है। लेकिन अभी भी इस फोन को 15,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर के साथ आता है, जो बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया जैसे खेलों को संभालने में अच्छा है। इसके अलावा फोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका मतलब है कि आपका गेमिंग एक्सपीरियंस अच्छा रहने वाला है।

redmi-note-10-5g
यह फोन 4जीबी और 6 GB की मैमोरी के साथ आता है और दोनों मॉडल 15 हजार रुपये से कम में उपलब्ध हैं। हालांकि 6जीबी रैम मॉडल के साथ आपको 128 GB की मैमोरी मिलती है। कैमरे की बात करें तो शाओमी रेडमी नोट 10 में 48 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP का क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। फ्रंट में 13 MP सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: 2,000 रुपये से कम कीमत वाले ये Feature Phone देंगे लंबा साथ, घर के बुजुर्गों के लिए है बेस्ट ऑप्शन

Motorola Moto G30

मोटोरोला के स्मार्टफोन स्टॉक एंडरॉयड के साथ आता है, जिसका मतलब है कि आपको ब्लोटवेयर नहीं मिलता है। गेमिंग के लिए आप Moto G30 को खरीद सकते हैं क्योंकि इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ खरीदा जा सकता है। फोन का प्रोसेसर 8 Kryo 260 CPU कोर ( फोर बेस्ड ऑन A73, फोर ऑन A53) पर कार्य करता है। वहीं, बेहतर ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रिनो 610 जीपीयू दिया गया है।
discount flipkart cashback offer on moto g30 before g60 g40 fusion india launch

Moto G30 में रियर पर अपर्चर f/1.7 के साथ 64MP का मेन सेंसर क्वाड पिक्सल टेक से लैस है। इसके अलावा फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंग कैमरा (118º) है। हालांकि, डिवाइस में टेलिफोटो कैमरा की जगह हाई रिजोल्यूशन मेन सेंसर में जो जूम का काम करता है। इसके साथ ही फोन में 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन का प्राइस 10,999 रुपए है।

POCO M3 Pro 5G

पोको एम3 प्रो को कंपनी 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ पेश करती है जिससे गेम का अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.77गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना MediaTek Dimensity 700 5G दिया गया है। POCO M3 Pro 5G फोन में कंपनी ने पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ दमदार बैटरी भी दी है। पावर बैकअप के लिए यह डिवाइस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 2400 X 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले है।

poco-m3-pro-gaming

वहीं, फोटोग्राफी के लिए POCO M3 Pro 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में 0.8µm पिक्सल के साथ 1/2.0” सेंसर और एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको एम3 प्रो स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा POCO M3 Pro 5G एंडरॉयड 11 ओएस के साथ मीयूआई 12 पर काम करता है।

Realme Narzo 30A

Realme Narzo 30A एक बजट फोन है जिसमें अच्छे स्पेसिफिकेशन का एक मिश्रण मिलता है। इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर है जो बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया जैसे गेम खेलने में आपका साथ निभाता है। इसके अलावा फोन 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले के साथ आता है जो 570निट्स ब्राइटनेस और 269पीपीआई सपोर्ट करती है। साथ ही लंबे समय तक गेमिंग करने के लिए फोन में 6,000एमएएच की ताकतवर बैटरी 18वॉट टाईप-सी क्विक चार्ज तकनीक से लैस है।

moto-g10-power-vs-realme-narzo-30a-6000mah-battery-phone

यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाईट लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपए है। इसे भी पढ़ें: 15,000 रुपये से कम के सभी 5G Phone हैं बेकार, जानें क्यों

Redmi Note 10S

रेडमी नोट 10एस फोन में 2.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ MediaTek Helio G95 चिपसेट दिया गया है। वहीं, इस फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन से लैस 6.43 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले है। इसके अलावा फोन में पावरफुल 5,000एमएएच बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Xiaomi Redmi Note 10S launch in india helio g95 soc 33w 5000mah battery 8gb ram price sale offer

फोन के रियर पर 64एमपी प्राइमरी कैमरा एफ/1.79 अपर्चर के साथ दिया गया है यह अल्ट्रा एंगल लेंस है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है।

LEAVE A REPLY