टेक्नोलॉजी आए दिन नए ट्रेंड सेट करती है। इन दिनों यूज़र्स के बीच ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (पूरी तरह बिना तार वाले ईयरबड्स) काफी चलन में हैं। इन ईयरबड्स की मदद से गेमिंग म्यूज़िक और कॉलिंग वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ इंजॉय कर सकते हैं।किसी तरह के तार न होने की वजह से इन ईयरबड्स को यूज करना काफी आसान है। ये ईयरबड्स तब और भी कमाल के हो जाते हैं जब ये नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ आते हैं। नॉइस कैंसिलेशन कई वर्जन में आता है, जिनमें एक्टिव, पेसिव और इनवायरमेंट है। इनकी मदद से यूज़र्स आस-पास का शोर (नॉइस) को आसानी से अलग (कैंसल) कर सकते हैं और बेहतर ऑडियो आउटपुट प्राप्त करते हैं, चाहे आप कहीं भी हों। आज हम आपको नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आने वाले वायरलेस ईयरबड्स के बारे में बता रहे हैं।
Best Noise Cancellation Earbuds in India for 2021
Huawei FreeBuds 3i

Huawei Freebuds 3i ईयरबड्स का डिजाइन AirPods की तरह है। ये ईयरबड्स डुअल चैनल स्टीरियो आउटपुट फ़ीचर्स के साथ आते हैं। दोनों बड्स एक साथ काम करते हैं। ये ईयरबड्स एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और Bluetooth 5.0 के साथ आते हैं। हुवावे के इन ईयरबड्स में ट्रिपल माइक्रोफोन सेटअप दिया गया है। इस ईयरबड्स में चार्जिंग के लिए USB Type C पोर्ट दिया गया है। हुवावे के FreeBuds 3i में ऑटोमैटिक ईयरफोन डिटेक्शन और रैपिड पेयरिंग फीचर्स दिए गये हैं। सिंगल चार्ज में ये ईयरबड्स 14 घंटे का बैकअप मिलता है।
OPPO ENCO W31
Oppo के Enco W31 ईयरफोन भी आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। ये ईयरबड्स एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस पर कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें दो म्यूजिक फीचर – बैलेंस और बेस मोड दिया गया है। इसके साथ ही ओप्पो के इस ईयरबड्स में लैग-फ्री गेमिंग एक्सपेरिमेंट के लिए अल्ट्रा लो-लेटेंसी फीचर दिया गया है। ओप्पो के इस ईयरबड्स में AI-इनेबल नॉइस कैंसिलेशन फीचर की मदद से अच्छे से म्यूजिक और कॉल इंजॉय कर सकते हैं। सिंगल चार्ज में Enco W31 ईयरबड्स 15 घंटे का बैकअप देता है।
Sony WF-XB700
Sony का फ्लैगशिप ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को अफोर्डेबल रेंज में खरीदा जा सकता है। Sony WF-X700 ईयरबड्स में 12mm ड्राइवर दिया गया है जो एक्स्ट्रा बेस साउंड ऑफर करता है। सोनी के ये ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं यानी इन्हें आप वर्कआउट के दौरान भी यूज कर सकते हैं। Sony WF-XB700 ईयरबड्स कम कीमत में लो-लेटेंसी फीचर ऑफर करता है। इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया है जो हैंड-फ्री वॉइस कॉल ऑफर करता है। सिंगल चार्ज में सोनी के ये ईयरबड्स 18 घंटे का बैकअप ऑफर करते हैं।
1More TWS

1More मार्केट में मौजूद सभी ब्रांड में अंडररेटेड है ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं। इस ईयरबड्स में 7mm ड्राइवर दिया जो ऑप्टिमम साउंड क्वालिटी ऑफर करता है। 1More के ये ईयरबड्स कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आते हो जो hi-fi साउंड और ENC टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इस ईयरबड्स में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.0 दिया गया है। सिंगल चार्ज पर ये 24 घंटे का बैकअप ऑफर करते हैं।
Creative Outlier Gold
Creative ब्रांड को बेहतर ऑडियो प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। क्रिएटिव का इन-ईयर डिजाइन वाला ट्रू वायरलेस ईयरडब्स बेहतरीन साउंड क्वालिटी ऑफर करता है। इस ईयरबड्स में 5.6mm ड्राइवर दिया है जो बेहतरीन म्यूजिक आउटपुट ऑफर तरात है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.0 दिया है। ये ईयरबड्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में कनेक्ट किया जा सकता है। ये ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं। क्रिएटिव का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये 39 घंटे का बैकअप देते हैं।
ये भी हैं बेस्ट ऑप्शन
Fire-Boltt Buds 1200
Blaupunkt BTW Pro+

cost lyrica
Truly no matter if someone doesn’t be aware of after that its up to other visitors that they will help, so here it occurs.
I do not even know how I ended up here, but I thought this post
was great. I don’t know who you are but certainly you are going to a famous blogger if you aren’t already 😉 Cheers!