Nokia का भरोसा दिलाते ये 5 Phone निभाएंगे लंबा साथ

Highlights
  • Basic Phone से लेकर 4G Feature Phone तक के सेग्मेंट में Nokia की डिमांड है।
  • आगे हमने 5 सबसे सस्ते नोकिया फोंस की डिटेल्स बताई है।
  • इन नोकिया मोबाइल्स का दाम सिर्फ 1299 रुपये से शुरू होता है।
  • इनमें लंबे बैटरी बैकअप से लेकर 4जी कनेक्टिविटी मिलती है।

Nokia का नाम मोबाइल मार्केट में उतना ही पुराना है जितना की यह बाजार। ‘कनेक्टिंग पीपल’ वाली टैगलाईन बेशक अब नोकिया के साथ नहीं है लेकिन यह इस ब्रांड की पहचान जरूर बन चुकी है। फीचर फोंस की बात करें तो आज भी भारतीय बाजार में इसी का ही बोलबाला है। कम कीमत वाले सस्ते कीपैड खरीदने की बारी आती है तो लोग इसी ब्रांड पर भरोसा जताते हैं। Basic Phone से लेकर 4G Feature Phone तक के सेग्मेंट में Nokia को पसंद किया जाता है। अगर आप भी अपने परिवार में किसी के लिए नया कीपैड फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आगे हमने 5 सबसे सस्ते नोकिया फोंस की लिस्ट तैयारी है जहां मोबाइल के लेटेस्ट प्राइस के साथ ही उनके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स का सारा ब्यौरा मिलेगा।

nokia-feature-phone

Best Nokia Feature Phone in India

  • Nokia 105
  • Nokia 105+
  • Nokia 125
  • Nokia 150
  • Nokia 110 4G
  • Nokia 105

    Price – 1,299

    नोकिया 105 मोबाइल फोन भारतीय बाजार में इस वक्त सिर्फ 1299 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। इसे Charcoal और Blue कलर में खरीदा जा सकता है। फीचर्स पर नज़र डालें तो यह 1.77 इंच की क्यूक्यूवीजीए डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन टी9 कीबोर्ड पर बना है जिनमें कलरफुल स्क्रीन के नीचे स्ट्रान्ग कीपैड दिया गया है। यह मोबाइल फोन 3.5एमएम जैक और माइक्रो यूएसबी सपोर्ट करता है।

    best nokia feature phone in india cheapest price

    Nokia 105 एस30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4एमबी रैम मैमोरी के साथ 4एमबी की ही इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो भरपूर कॉन्टेक्ट और मैसेज सेव कर सकती है। वहीं फोन में मौजूद 800एमएएच बैटरी इसे 18 दिन का लंबा स्टेंडबॉय देने की क्षमता रखती है। मनोरंजन के लिए इसमें मशहूर स्नेक गेम के साथ ही वायरलेस एफएम रेडियो भी मिलता है। उपरी हिस्से पर लगी टॉर्च लाइट भी इस फोन की खूबियों में से एक है।

    Nokia 105+

    Price – 1,399

    नोकिया 105 2जी फोन मार्केट में 1399 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जिसे Charcoal और Red में खरीदा जा सकता है। यह कीपैड मोबाइल इंटरटेनमेंट के लिए खास है। इस फोन में एमपी3 प्लेयर दिया गया है। अपनी पंसद के गाने स्टोर करने के लिए इसमें 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। वहीं साथ ही नोकिया 105+ में वायरलेस एफएम रेडियो भी चलाया जा सकता है।

    best nokia feature phone in india cheapest price

    Nokia 105+ 2G Phone में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसा एडवांस फीचर भी मिलता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल 1.77 इंच की क्यूक्यूवीजीए डिसप्ले के साथ ही टी9 कीबोर्ड सपोर्ट करता है। यह नोकिया फोन भी एस30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लंबे समय तक म्यूजिक का आनंद लेने के लिए इसे 1,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है जो सिंगल चार्ज में 2 हफ्ते से भी ज्यादा चल सकती है। फोन में 3.5एमएम जैक और माइक्रो यूएसबी जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं।

    Nokia 125

    Price – 2,199

    नोकिया 125 भी एक 2जी फीचर फोन है। इसमें 240 × 320 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2.4 इंच की क्यूवीजीए स्क्रीन दी गई है जो टीएफटी एलसीडी पैनल पर बनी है। इस कलर डिस्प्ले के ​नीचे टी9 कीबोर्ड मौजूद है। यह मोबाइल फोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी पर बना है। वहीं 30+ सिस्टम सीरीज़ के साथ इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है।

    best nokia feature phone in india cheapest price

    Nokia 125 में 4एमबी रैम मैमोरी के साथ 4एमबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन 1,020एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह नोकिया मोबाइल डुअल सिम सपोर्ट करता है। वायरलेस एफएम रेडियो के साथ ही इस फीचर फोन में एलईडी फ्लैश लाईट जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

    Nokia 150

    Price – 2,599

    नोकिया 150 भी पॉलीकार्बोनेट बॉडी पर बना कीपैड फोन है। इस मोबाइल में भी टीएफटी एलसीडी पैनल पर बनी 240 × 320 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2.4 इंच की क्यूवीजीए स्क्रीन दी गई है। इस फोन की कीमत 2,599 रुपये है तथा इसे Blue, Red और Black कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन में एक साथ दो सिम कार्ड को चलाया जा सकता है।

    best nokia feature phone in india cheapest price

    Nokia 150 के बैक पैनल पर वीजीए कैमरा मिलता है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी दी गई है। इस फोन में 4एमबी रैम के साथ 4एमबी रोम दी गई है तथा माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये फोन मैमोरी को बढ़ाया भी जा सकता है। यह फीचर फोन system Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम और MediaTek प्रोसेसर पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इसे 1,020एमएएच बैटरी से लैस किया गया है।

    Nokia 110 4G

    Price – 2,999

    4G Feature phone की रेस में यह नोकिया मोबाइल काफी आगे निकलता है जिसे ​महज़ 1,699 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। नोकिया 110 फोन 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Unisoc T107 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 128 एमबी की रैम मैमोरी दी गई है जो 48 एमबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह नोकिया फोन 0.8 मेगापिक्सल क्यूवीजीए रियर कैमरा भी सपोर्ट करता है।

    best nokia feature phone in india cheapest price

    Nokia 110 में 120 × 160 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 1.8 इंच की क्यूक्यूवीजीए डिसप्ले दी गई है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 1,020एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। फोन में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें वीडियो प्लेयर, एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो मिलता है। म्यूजिक का मजा लेने के लिए इसे 3इन1 स्पीकर से भी लैस किया गया है।

    LEAVE A REPLY