Second Hand Mobile Phone यहां से खरीदें, मिलेंगे सस्ते iPhone और सभी ब्रांड्स के एंड्रॉयड स्मार्टफोन

जो लोग महंगे प्राइस की वजह से अपनी पसंद को मोबाइल नहीं चला पाते हैं उनके लिए ये सेकेंड हैंड फोन फायदेमंद साबित होते हैं। इसी तरह टेंपरेरी तौर पर अगर किसी को अचानक से फोन की जरूरत पड़ती है तो उनके लिए भी ये कम कीमत वाले रिफर्बिश्ड बेस्ट रहते हैं।

5 points to remember when buying used mobile phone second hand smartphone
Highlights

  • 5 ऐसी वेबसाइट्स जहां से खरीद सकते हैं अच्छी कंडिशन वाले Second Hand Mobile Phone
  • यहां अपने फेवरेट मोबाइल को बेहद कम दामों पर लिया जा सकता है।
  • ये सेकेंड हैंड स्मार्टफोन बेहद सही कंडिशन में मिलते हैं और भरोसेमंद होते हैं।

नया iPhone जब लॉन्च होता है तो एप्पल लवर्स उसे खरीदने की तैयारी करने लगते हैं। वहीं दूसरी ओर बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो नया आईफोन मार्केट में आने के बाद उसे नहीं बल्कि उससे पुरानी जेनरेशन को खरीदने की योजना बनाते हैं। एक वक्त पर मैं खुद ऐसे ही लोगों की भीड़ में शामिल था। इन नए और फ्लैगशिप मोबाइल फोंस को हम यूज़ तो करना चाहते हैं लेकिन महंगी कीमत की वजह से खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे हजारों यूजर्स की जरूरत को समझते हुए देश में कई प्लेटफॉर्म Refurbished phone यानी Second Hand Mobile Phone की खरीद फरोख्त करते है। आगे हमने 5 ऐसी ही भरोसेमंद वेबसाइट्स का जिक्र किया है जहां बेहद अच्छी ​कंडिशन वाले सेकेंड हैंड मोबाइल फोन काफी सस्ते दाम पर खरीदे जा सकते हैं।

best smartphones under 30000 price amazon flipkart sale deals offer

Second Hand Mobile कहां से खरीदें

  • Cashify
  • Amazon
  • OLX
  • Yaantra
  • 2Gud
  • Made in India Smartphone Shipments Decline 8 percent YoY in Q3 2022

    Cashify

    Refurbished Mobile या Second Hand Smartphone की खरीदफरोक्त में कैशिफाई का नाम तेजी से उभरा है। यह वेबसाइट भी यूजर्स को पुराना फोन बेचने और खरीदने दोनों के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। यहां सेकेंड हैंड फोन खरीदने के दौरान ग्राहक अपना पसंदीदा Mobile Brand और फेवरेट मॉडल भी चुन सकते हैं। कैशिफाई RAM और Storage जैसे ऑप्शन्स के साथ ही यूजर्स को फोन चुनने की सहूलियन प्रदान करता है। सिर्फ इतना ही नहीं Cashify समय समय पर डिस्काउंट ऑफर्स भी प्रदान करती है।

    वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें – Cashify

    best place to buy second hand mobile phones

    Amazon

    ईकॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया भी Renewed Smartphone की मार्केट में उतर चुकी है और पुराने यूज़्ड मोबाइल फोन अपने प्लेटफॉर्म पर बेच रही है। इसके लिए अमेज़न ने ‘Renewed’ नाम के साथ अलग से सेग्मेंट तैयार किया है। बता दें कि अमेज़न पर फिलहाल Android फोंस तो खरीदे जा सकते हैं लेकिन सेकेंड हैंड iPhone को अभी कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर मुहैया नहीं कराया है। लेकिन अगर आप किसी सेकेंड हैंड स्मार्टफोन की तालाश में है तो अमेज़न आपको अच्छी डील प्रदान कर सकती है।

    वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें – Amazon

    jiophone-next-competitors-low-budget-price

    OLX

    पुराने व यूज़्ड स्मार्टफोंस को खरीदने के लिए भारत में मौजूद पुराने और भरोसेमंद नामों में से एक है ओएलएक्स। OLX ने दरअसल इंडियन मार्केट में उस वक्त शुरूआत की थी, जब सेकेंड हैंड चीजों को खरीदने और बेचने के लिए बहुत ज्यादा वेबसाइट्स या ऐप नहीं होते थे। यही वजह है कि लोग Second Hand Smartphone खरीदने के लिए ओएलएक्स को प्राथमिकता से चुनते हैं। यहां अच्छी बात यह भी है कि इसमें बेचने और खरीदने वाले दोनों लोग डायरेक्ट कॉन्टेक्ट कर सकते हैं जिससे आपसी रज़ामंदी से फोन की कीमत भी कम ज्यादा की जा सकती है।

    वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें – OLX

    best place to buy second hand mobile phones
    Pic Credit : Mrwhosetheboss

    Yaantra

    यांत्रा डॉट कॉम भी मोबाइल यूजर्स को यूज्ड फोन खरीदने के साथ-साथ बेचने की सुविधा प्रदान करती है। इस वेबसाइट पर विभिन्न ब्रांड्स और मॉडल सेल के लिए उपलब्ध हैं जो अलग अलग बजट से हिसाब से विभाजित किए गए हैं। Refurbished Smartphone की अच्छी क्वॉलिटी देने के साथ ही यह कंपनी अपने यूजर्स को डील्स और डिस्काउंट भी प्रदान करती है। इसके अलावा Yaantra.com का एक बेहतरीन प्वाइंट यह भी है कि Second Hand Mobile phone पर यहां वारंटी भी मिलती है।

    वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें – Yaantra

    5 points to remember when buying used mobile phone second hand smartphone

    2Gud

    टूगुड एक ऐसी वेबसाइट है जो यूजर्स को Second Hand Smartphone खरीदने का प्लेटफॉर्म देती है। इस वेबसाइट को Flipkart द्वारा बनाया गया है और यहां पुराने फोन बेचने की नहीं बल्कि सिर्फ खरीदने की सुविधा मिलती है। अब इस वेबपेज को भी फ्लिपकार्ट से जोड़ दिया गया है। केवल ओल्ड व यूज्ड मोबाइल फोन की सेल पर फोकस होने के चलते यहां रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट की क्वॉलिटी पर भरोसा किया जा सकता है। बेहतर डिवाईस और उचित प्राइस होने के चलते सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने के लिए 2Gud यूजर्स में अपनी जगह बना रही है।

    वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें – 2Gud

    apple fined in brazil for shipping iPhone without charger

    सेकेंड हैंड मोबाइल फोंस का फायदा

    यूज़्ड मोबाइल या रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन का सबसे बड़ा फायदा यही है कि ये फोन की रियल कीमत की तुलना में काफी सस्ते में मिल जाते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपको 50 रुपये में बिकने वाला iPhone 11 लेना है तो Second Hand iPhone आपको 20 हजार रुपये तक के बजट में मिल सकता है। जो लोग महंगे प्राइस की वजह से अपनी पसंद को मोबाइल नहीं चला पाते हैं उनके लिए ये सेकेंड हैंड फोन फायदेमंद साबित होते हैं। इसी तरह टेंपरेरी तौर पर अगर किसी को अचानक से फोन की जरूरत पड़ती है तो उनके लिए भी ये कम कीमत वाले रिफर्बिश्ड बेस्ट रहते हैं। अगर आप भी कोई नया सेकेंड हैंड स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आगे हमने ऐसे जरियों और तरीकों का जिक्र किया है, जिनसे आपको काफी कम दाम पर परफेक्ट कंडिशन वाले मोबाइल फोन मिल सकते हैं।

    3 COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here