Second Hand Smartphone खरीदने की है जरूरत तो यहां ​मिलेगी मदद, कम कीमत में बेस्ट ऑप्शन, कंडिशन एकदम टकाटक

इंडिया दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल बाजार में शुमार है। यहां फीचर फोन और स्मार्टफोन दोनों के यूजर बड़ी तादाद में मौजूद हैं। बीते समय में कोरोना महामारी ने भारत के कई प्रकार के कार्यो को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ला दिया है और इससे सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी डिजिटल दुनिया के और करीब आ गए हैं। कोरोना महामारी में स्कूल की पढ़ाई भी ऑनलाइन हो जाने की वजह से हर घर में स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ी है तथा इस डिमांड को पूरा करने के लिए लोगों ने सेकेंड हैंड स्मार्टफोन में रूचि दिखाई है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की सेल लगभग दोगुनी हो गई है और नए मोबाइल फोन की बजाय लोग यूज़्ड स्मार्टफोन को खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी किसी अच्छी कंडिशन वाले Second Hand Smartphone की तलाश में हैं तो आगे हमनें कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म और तरीके बताए हैं जो आपको कम कीमत में अच्छे ऑप्शन्स वाली एक बेहतरीन डील दिला सकते हैं।

OLX

पुराने व यूज़्ड स्मार्टफोंस को खरीदने के लिए भारत में मौजूद पुराने और भरोसेमंद नामों में से एक है ओएलएक्स। OLX ने दरअसल इंडियन मार्केट में उस वक्त शुरूआत की थी, जब सेकेंड हैंड चीजों को खरीदने और बेचने के लिए बहुत ज्यादा पोर्टल, वेबसाइट्स या ऐप नहीं होते थे। यही वजह है कि लोग Second Hand Smartphone खरीदने के लिए ओएलएक्स को चुनते हैं। यहां अच्छी बात यह भी है कि इसमें बेचने और खरीदने वाले दोनों लोग डायरेक्ट कॉन्टेक्ट कर सकते हैं जिससे आपसी रज़ामंदी से फोन की कीमत भी कम ज्यादा की जा सकती है।
वेबसाइट पर जानें के लिए क्लिक करें – OLX

best place to purchase second hand smartphone know where to buy

Cashify

Refurbished Mobile या Second Hand Smartphone की खरीदफरोक्त में कैशिफाई का नाम तेजी से उभरा है। यह वेबसाइट भी यूजर्स को पुराना फोन बेचने और खरीदने दोनों के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। यहां सेकेंड हैंड फोन खरीदने के दौरान ग्राहक अपना पसंदीदा Mobile Brand और फेवरेट मॉडल भी चुन सकते हैं। कैशिफाई RAM और Storage जैसे ऑप्शन्स के साथ ही यूजर्स को फोन चुनने की सहूलियन प्रदान करता है। सिर्फ इतना ही नहीं Cashify समय समय पर डिस्काउंट ऑफर्स भी प्रदान करती है।
वेबसाइट पर जानें के लिए क्लिक करें – Cashify

2Gud

टूगुड एक ऐसी वेबसाइट है जो यूजर्स को Second Hand Smartphone खरीदने का प्लेटफॉर्म देती है। इस वेबसाइट को Flipkart द्वारा बनाया गया है और यहां पुराने फोन बेचने की नहीं बल्कि सिर्फ खरीदने की सुविधा मिलती है। अब इस वेबपेज को भी फ्लिपकार्ट से जोड़ दिया गया है। केवल ओल्ड व यूज्ड मोबाइल फोन की सेल पर फोकस होने के चलते यहां रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट की क्वॉलिटी पर भरोसा किया जा सकता है। बेहतर डिवाईस और उचित प्राइस होने के चलते सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने के लिए 2Gud यूजर्स में अपनी जगह बना रही है।
वेबसाइट पर जानें के लिए क्लिक करें – 2Gud

best place to purchase second hand smartphone know where to buy

Yaantra

यांत्रा डॉट कॉम भी मोबाइल यूजर्स को यूज्ड फोन बेचने के साथ साथ खरीदने की सुविधा प्रदान करती है। इस वेबसाइट पर विभिन्न ब्रांड्स और मॉडल सेल के लिए उपलब्ध हैं जो अलग अलग बजट से हिसाब से विभाजित किए गए हैं। Refurbished Smartphone की अच्छी क्वॉलिटी देने के साथ ही यह कंपनी अपने यूजर्स को डील्स और डिस्काउंट भी प्रदान करती है। इसके अलावा Yaantra.com का एक बेहतरीन प्वाइंट यह भी है कि Second Hand Mobile phone पर यहां वारंटी भी मिलती है।
वेबसाइट पर जानें के लिए क्लिक करें – Yaantra.com

best place to purchase second hand smartphone know where to buy

Amazon

ईकॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया भी Refurbished Second Hand Smartphone की मार्केट में उतर चुकी है और पुराने यूज़्ड मोबाइल फोन अपने प्लेटफॉर्म पर बेच रही है। इसके लिए अमेज़न ने ‘Renewed’ नाम के साथ अलग से सेग्मेंट तैयार किया है। अमेज़न पर फिलहाल Android फोंस तो खरीदे जा सकते हैं लेकिन Apple iPhone अभी अमेज़न के इस रिन्यूड सेग्मेंट में उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। लेकिन अगर आप किसी सेकेंड हैंड स्मार्टफोन की तालाश में है तो अमेज़न आपको अच्छी डील प्रदान कर सकती है।
वेबसाइट पर जानें के लिए क्लिक करें – Amazon

2 COMMENTS

  1. href="https://www.thegoldenmart.com/business-trading">govinda business in mumbai police commissioner email

    nice post. very well written. looking for more like this

LEAVE A REPLY