Best Power Bank 20000mAh : इलेक्ट्रॉनिक गजैट्स पर आज हमारी निर्भरता काफी बढ़ गई है। इसके साथ ही स्मार्टफोन्स के बिना तो हम अपने जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक गजैट्स को आसानी से इस्तेमाल किया जा सके और पोर्टेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए इनमें बड़ी बैटरी दिया जाना संभव नहीं है। आज स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल और उनकी परफ़ॉर्मेंस के चलते बैटरी जल्दी-जल्दी ख़त्म हो जाती है। ऐसे में दमदार बैकअप वाला पावर बैंक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है जो हमारे काम आ सकता है। आज हम आपको 20,000mAh क्षमता वाले पावरबैंक के बारे में बता रहे हैं तो डुअल चार्जिंग पोर्ट के साथ क्विक चार्ज और पावर डिलिवरी सपोर्ट के साथ पेश किए जाते हैं।
Best Power Bank 20000mAh
Mi Power Bank 3i
शाओमी का Mi Power Bank 3i में 20,000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें तीन USB आउटपुट और दो इनपुट पोर्ट मिलते हैं। शाओमी के इस पावरबैंक में 12 लेयर प्रोटेक्शन चिप मिलती है। इसके साथ ही इसमें स्मार्ट पावर मैनेजमेंट सपोर्ट के साथ microUSB और USB Type C इनपुट पोर्ट दिए गए हैं। शाओमी Power Bank 3i में एल्यूमिनियम केस दिया गया है जिसमें एक्स्ट्रा ड्यूरेबिलिटी और ओवर हीट प्रोटेक्शन दिया गया है।
pTron Dynamo
pTron Dynamo पावर बैंक की मदद से 3,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को चार बार चार्ज किया जा सकता है। इसमें दो इनपुट पोर्ट, एक USB Type C और एक microUSB पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही एक ही समय में दो अलग अलग डिवाइस एक साथ चार्ज किए जा सकते हैं। इसमें LED इंडिकेटर के साथ इंटेलिजेंट फीचर दिया गया है जो यह तय करता है कि पावर बैंक लगातार डिवाइस चार्ज करें। इसके साथ ही इसमें दिया फीचर यह भी देखता है कि फोन ओवरहीट से बचे रहे और फोन चार्ज होने पर पावर सप्लाई कट कर देता है।
Ubon
Ubon कई साले मल्टी पर्पज एक्सेसरीज बनाता है। अबॉन का पावर बैंक मॉडल नंबर UPR200 BK
मार्केट में मौजूद दमदार पावरबैंक में से एक हैं। इस पावरबैंक में मल्टीपल इनपुट पोर्ट हैं, जिनकी मदद से कई सारे डिवाइस चार्ज किए जा सकते है। इसमें दिेए LED इंडिकेटर की मदद से यह देखा जा सकता है कि पावर बैंक में कितनी बैटरी बची हुई है। इसके साथ ही इसमें दिए पावर बटन की मदद से पावर बैंक को ऑफ किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें मोबाइल स्टैंड भी दिया गया है, जिसकी मदद से चार्जिंग के दौरान भी फोन यूज किया जा सकता है। इस पावरबैंक में ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन दिया गया है। वहीं बैटरी फुलर होने पर यह पावर सप्लाई बंद कर देता है।
Ambrane Neos
Ambrane Neos पावर बैंक में 2.1A फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसमें microUSB और USB Type C इनपुट पोर्ट दिए गए हैं। इस पावर बैंक में दो USB पोर्ट दिए गए हैं। इसके साथ ही Ambrane Neos पावर बैंक ABS प्लास्टिक मैटेरियल से बना हुआ है। इस पावर बैंक में LED इंडीकेटर और पावर बटन दिया गया है। इस पावर बैंक में ओवरहीटिंग और ओवरचार्जिंग से डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए 9 लेयर प्रोटेक्शन दी है। Ambrane claims Neos पावर बैंक के लाइफ सर्कल 500 चार्ज है। इसके साथ ही इस पावर बैंक की मदद से दो डिवाइस एक साथ चार्ज किए जा सकते हैं।
Syska P2006J
Syska का यह पावरबैंक डुअल USB आउटपुट पोर्ट के साथ आता है जो 5V चार्जिंग स्पीड ऑफर करता है। इस पावर बैंक को ABS प्लास्टिक मैटेरियल से तैयार किया गया है। सिस्का के पावर बैंक Power Pro 200 में LED इंडीकेटर दिया गया है जो बैटरी स्टेटस शो करता है। इसके साथ ही इसमें डुअल इनपुट पोर्ट दिए गए है जिसकी मदद से स्मार्टफोन, टैबलेट और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गजैट आसानी से चार्ज किए जा सकते हैं।