टेलीकॉम कंपनियों के बीच चल रही वॉर लगातार बड़ती ही जा रही है, जिसमें अहम भुमिका रिलायंस जियो निभा रही है। वहीं, जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसे टॉप प्लेयर लगभग हर दिन नए डाटा और कॉलिंग प्लान पेश कर रहे हैं। अगर आप भी एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो इस बार हम आपको 100 रुपए के अंदर आने वाले जियो, आइडिया, वोडाफोन और बीएसएनलएल के प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं। इससे आप अपनी जरुरत के हिसाब से प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं।
याद दिला दें इससे पहले हम लगभग सभी कंनियों के 50 रुपए और लंबी वैधता वाले प्लान की जानकारी दे चुके हैं। वहीं, हमारे द्वारा बताए गए प्लान सर्किल के हिसाब से लागू हो सकते हैं इसलिए प्लान आपके सर्किल में लागू होगा या नहीं इसकी पुष्टि के लिए कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क जरुर करें।
रिलायंस जियो
100 रुपए के अंदर आने वाले प्लान में सबसे पहले बात करते हैं रिलायंस जियो के 98 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की। जियो का इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर कुल 2जीबी डाटा मिलता है। वहीं, इस प्लान में लोकल, एसटीडी और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही यूजर्स को रोजाना 300 फ्री एसएमएस मिलेंगे हैं, जिन्हें लोकल और नेशनल इस्तेमाल किया जा सकता है। जियो के दूसरे प्लान की तरह ही इस प्लान में यूजर्स को जियो ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
एयरटेल यूजर्स को अब इन प्लान में मिलेगा लाइफटाइम एक्टिवेशन, जियो को टक्कर देने के लिए किया बदलाव
एयरटेल
अगर बात करें एयरटेल की तो कंपनी के 95 रुपए का प्लान ऑफर करती है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को 500एमबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा। हालांकि इस प्लान कंपनी फ्री कॉलिंग ऑफर नहीं करती है। लेकिन, प्लान में यूजर्स को लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन कॉल्स का रेट 30 पैसे प्रति मिनट चार्ज किया जाएगा। अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के लिए एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए और दूसरे प्लान पेश किए हैं।
देखें 50 रुपये से कम के मंथली प्लान में कौन है बेस्ट, जियो, एयरटेल, वोडाफोन या बीएसएएनल
वोडाफोन और आइडिया
एयरटेल की तरह ही वोडाफोन और आइडिया के अफोर्डेबल प्लान की कीमत 100 रुपए से कम है। इस प्लान की कीमत 95 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 95 रुपए का टॉक टाइम और 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस पैक में यूजर्स को 500एमबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा। वहीं, इस रिचार्ज को कराने के बाद आपकी कॉल रेट 1 पैसा प्रति सेकंड लगेगी।
बीएसएनएल
बीएसएनएल ने हाल ही में अपने 99 रुपए वाले प्रीपेड पैक में कुछ बदलाव किए हैं। बदलाव के बाद बीएसएनएल के इस रीचार्ज पैक की वैधता 24 दिन हो गई है। इस पैक में प्रीपेड ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल और पर्सनलाइज़्ड रिंग बैक टोन का एक्सेस मुफ्त ही मिलेगा। हालांकि, इस पैक में डाटा लाभ आपको नहीं मिलेगा।