जब भी आप नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए शोरूम में जाते हैं तो सबसे पहले आप फोन के कैमरा को परखते हैं। यहीं कारण है कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी अब फोन के कैमरे पर काफी रिसर्च कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनियां अपने प्रीमियम स्मार्टफोन में DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी ऑफर कर रहे हैं। इन स्मार्टफोन में दिए कैमरा सेटअप से यूजर्स शानदार क्वालिटी के फोटोशूट और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर आप भी ऐसे ही दमदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको साथ बेस्ट कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।
शानदार कैमरा क्वालिटी वाले बेस्ट फोन
- Samsung Galaxy S23 Ultra 5G
- Apple iPhone 14 Pro Max
- Google Pixel 7 Pro 5G
- vivo X80 Pro 5G
- Apple iPhone 13 Pro Max
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G
यह सैमसंग का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस फोन में 200MP का का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है, जो DSLR जैसी इमेज क्लिक करता है। सैमसंग के इस फोन से दिन, रात हो या फिर मूविंग ऑब्जेक्ट सभी की शानदार क्वालिटी वाले फोटो क्लिक किए जा सकते हैं। प्राइमरी कैमरा के साथ-साथ इस फोन में कंपनी ने 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 10MP पेरिस्कोप लेंस और 10MP का टेलीफोटो शूटर लेंस दिया है। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन में कंपनी ने 12MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया है।
इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120 रिफ्रेश रेट वाला 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। सैमसंग का यह फोन 5000mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें।
Apple iPhone 14 Pro Max
Apple अपने सबसे प्रीमियम iPhone 14 Pro Max के साथ मोबाइल फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर ले गया है। इस फोन में कंपनी ने नया 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP 3X टेलीफोटो लेंस का सपोर्ट दिया है। iPhone 14 Pro Max में ऐप्पल ने बड़ा इमेज सेंसर दिया है, जिसका मतलब है कि यह सेंसर दिन के साथ साथ लो-लाइटिंग में भी शानदार फोटोज क्लिक करता है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन Apple A16 Bionic प्रोसेसर पर रन करता है। ऐप्पल के इस डिवाइस में 4323 mAh की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें लाइटनिंग पोर्ट भी दिया गया है।
Apple iPhone 14 Pro Max की डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें।
Google Pixel 7 Pro 5G
गूगल का फ्लैगशिप पिक्सल स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में काफी लंबे अंतराल के बाद लॉन्च किया गया है। Google’s Pixel 7 Pro स्मार्टफोन के जरिए कंपनी ने कैमरा क्वालिटी में कई स्टेंडर्ड तय किए हैं। इस फोन का प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP का है, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 48MP का टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया गया है। Pixel 7 Pro स्मार्टफोन अलग अलग सिनारियो और फोकल लेंथ पर दमदार फोटो क्लिक करता है। इस फोन से क्लिक की गई फोटो कई डिटेल, वाइड डायनेमिक रेंज मिलती है।
Google Pixel 7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है। इसके साथ यह फोन इन-हाउस Google Tensor G2 प्रोसेसर के साथ आता है। गूगल के इस फोन में 5000 mAh की बैटरी, फास्ट चार्जिंग और USB टाइप सी पोर्ट मिलता है।
Google Pixel 7 Pro 5G की डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें।
vivo X80 Pro 5G
Vivo X80 Pro मार्केट में उपलब्ध बेस्ट कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन में एक बेहतर विकल्प है। इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP Samsung GNV प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 5X जूम सपोर्ट वाला पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में फोटोग्राफी के लिए वीवो ने ZEISS के साथ पार्टनशिप की है। इस फोन में सिनेमेटिक वीडियो बुके फीचर भी दिया गया है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए फोन में खास Vivo V1+ चिप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।
Vivo X80 Pro स्मार्टफोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन Snpadragon Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में WQHD+ 120Hz E5 AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा गया है।
vivo X80 Pro 5G की डिटेल के लिए यहां क्लिक करें।
Apple iPhone 13 Pro Max
Apple का एक और डिवाइस iPhone 13 Pro Max हमारी इस लिस्ट में शामिल है। iPhone 13 Pro Max भी शानदार कैमरा क्वालिटी ऑफर करता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 12MP का वाइड और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। ऐप्पल के इस मॉडल में दिए इमेज सेंसर दिन हो या रात शानदार इमेज क्लिक करने की क्षमता रखते हैं। iPhone 13 लाइनप के साथ कंपनी ने नया सिनेमेटिक वीडियो मोड के साथ-साथ यूजर्स को फोटोग्राफी का बेहतर मजा देने के लिए फोटोग्राफिक स्टायल फीचर एड किए हैं।
iPhone 13 Pro Max की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही यह फोन Apple A15 Bionic चिपसेट पर रन करता है। फोन में 4352 mAh की बैटरी, फास्ट चार्ज और लाइटनिंग पोर्ट दिया गया है।