Best Smartwatch with SpO2 : फिटनेस के साथ हेल्थ का रखेंगे ख्याल, ये हैं SpO2 सेंसर के साथ आने वाले बेस्ट फिटनेस ट्रैकर

Best Smartwatch with SpO2 : स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड पिछले कई सालों से SpO2 सेंसर के साथ पेश किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के बाद से SpO2 वाले वीयरेबल काफी पॉपुलर हो रहे हैं। SpO2 सेंसर की मदद से खून में ऑक्सीजन के स्तर को माप सकते हैं। ऐसे में अब स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड बनाने वाली कंपनियां SpO2 वाले प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च कर रही है। ये वीयरेबल न सिर्फ ब्लड में ऑक्सीजन के स्तर को मापते हैं बल्कि यह भी बताते हैं कि आपका शरीर ऑक्सीजन को कैसे अवशोषित कर रहा है। यहां हम आपको मार्केट में मौजूद सबसे बेस्ट स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड के बारे में बता रहे हैं जिसमें SpO2 सेंसर दिया गया है। ऑक्सीजन लेवल के साथ साथ इन डिवाइस की मदद से आप अपने स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन्स, स्टेप काउंट, कैलोरी बर्न ट्रैक कर सकते हैं।

1. Apple Watch Series 7

हम इस लिस्ट की शुरुआत सबसे पॉपुलर और बेस्ट स्मार्टवॉच Apple Watch Series 7 से कर रहे हैं। यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है। Apple Watch Series 7 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें चारों ओर बैजल दिए गए हैं। इसके साथ ही यह वॉच ऑलवेज ऑन मोड के साथ आता है। Apple Watch Series 7 में SpO2 सेंसर, ECG और की वर्कआउट मोड दिए गए हैं। Apple Watch Series 7 की मदद से यूजर्स कॉल आनंसर के साथ साथ मैसेज का रिप्लाई भी कर सकते हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में यूजर्स पॉडकास्ट और म्यूजिक भी सुन सकते हैं। इसके साथ ही यह वॉच सेलुलर वेरिएंट में भी उपलब्ध है।

2. Mi Smart Band 6

Xiaomi का फ़िटनेस बैंड Mi Smart Band 6 कम क़ीमत में बेस्ट चॉइस है। यह फिटनेस बैंड बड़ी AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। शाओमी के नए स्मार्ट बैंड में SpO2 ट्रैकिंग, स्ट्रेस और स्लीप मॉनीटरिंग जैसे फीचर मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें विमेन हेल्थ ट्रेकर और कई स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसकी फुल स्क्रीन डिस्प्ले ज्यादा इनफॉर्मेंश ऑफर करता है। Mi Smart Band 6 स्मार्ट बैंड 5ATM वाटर रेजिस्टेंट है। इस स्मार्ट बैंड का कस्टमाइज ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतर बैटरी इफिसिएंसी ऑफर करता है। शाओमी का कहना है कि सिंगल चार्ज में यह दस दिनों की बैटरी ऑफर करता है। अगर आपका बजट सीमित है तो Mi Smart Band 6 बॉयर्स के लिए बेहतर विकल्प है।

3. Samsung Galaxy Watch 4

Samsung Galaxy Watch 4 स्मार्टवॉच भी दमदार विकल्प है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह मार्केट में मौजूद सबसे बेस्ट वीयरेबल है। Samsung की लेटेस्ट स्मार्टवॉच Google के WearOS के साथ आता है जिसमें Google Play Store का सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग की इस प्रीमियम वॉच में SpO2 सेंसर, BP मॉनीटर, ECG सेंसर दिए गए हैं। Samsung Galaxy Watch 4 में Samsung Health और Galaxy Wearable ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। इस वॉच में स्पीकर और माइक्रोफोन भी दिया गया है जिसकी मदद से कॉलिंग की जा सकती है। इस वॉच में Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। Samsung Galaxy Watch 4 में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi और LTE सपोर्ट दिया गया है।

4. GOQii Smart Vital Fitness

अगली लिस्ट में इंडियन ब्रांड GOQii का फिटनेस वीयरेबल GOQii Smart Vital Fitness है। कम कीमत वाले इस फिटनेस बैंड में SpO2, हार्ट रेट, बॉडी टेंप्रेचर और ब्लड प्रेशर ट्रेकर मिलते हैं। इस स्टायलस वीयरेबल में स्कावयर शेप टच डिस्प्ले दी गई है। इस वॉच में फाइन माय फोन फीचर भी मिलता है। इसके साथ ही यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आता है। इस वॉच में स्मार्टफ़ोन के नोटिफिकेशन्स भी ट्रैक किए जा सकते हैं। इसके साथ ही GOQii की सबसे शानदार फीचर इसका सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है जिसकी मदद से यूजर्स अपनी डेली डाइट, वर्कआउट रूटीन और टार्गेट शेड्यूल कर सकते हैं।

5. Amazfit Bip U Pro

हमारी इस लिस्ट में अगला प्रोडक्ट Amazfit ब्रांड का Bip U Pro है, जो किफायती कीमत में आने वाले बेस्ट प्रोडक्ट है। यह SpO2 सेंसर के साथ आने वाला सबसे सस्ती स्मार्टवॉच है। इसमें 1.43-इंच का कलर TFT डिस्प्ले मिलता है जो Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। Amazfit Bip U Pro वॉच 5 ATM वाटर रेजिस्टेंस सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इस वॉच में 24×7 हार्ट रेट मॉनीटरिंग, SpO2 मॉनीटर, स्लीप क्वालिटी एनालाइजर जैसे कई फ़ीचर मिलते हैं। इसके साथ इस वॉच में महिलाओं के लिए मैन्सुअल साइकल और ओवलेशन ट्रेकर दिए गए हैं। Amazfit की यह वॉच बिल्ट इन Alexa वॉइस सपोर्ट करता है। Amazfit स्मार्टवॉच में 60+ सपोर्ट मोड का सपोर्ट दिया गया है।

6. Noise ColorFit Ultra

7. OnePlus Smart Band

8. realme Smart Watch S

9. OPPO Smart Band

10. Amazfit GTR 3 Pro

LEAVE A REPLY