BGMI के हर मैच में करेंग चिकन डिनर, बस इन पांच बातों का रखें ख्याल

बीजीएमआई प्लेयर्स को बेहतर रैंक और बोनस के लिए हर मैच में अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहिए। यहां हम आपको मैच जीतने को लेकर टिप्स शेयर कर रहे हैं।

Highlights
  • BGMI गेम भारत में भले बैन हो लेकिन सर्वर लाइव हैं और गेम खेला जा सकता है।
  • BGMI गेम को फिलहाल नए यूजर्स Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड नहीं कर सकते।
  • BGMI प्लेयर्स अपनी रैकिंग को दुरुस्थ करने और बोनस के लिए पुराने सीजन पर गेम खेल रहे हैं।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) भारत का पॉपुलर बैटल रोयाल गेम है, जिसे सिक्योरटी कारणों के चलते भारत में बैन किया गया है। यह गेम फिलहाल Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि गेम के सर्वर अभी भी लाइव हैं और गेम को खेला जा सकता है। बीजीएमआई फैन्स इस बात से नाराज है कि गेम के बैन के बाद से अब तक डेवलपर्स ने इसके सीजन अपडेट नहीं किए हैं। गेम में फैन्स को गनफाइट बेस्ड शानदार बैटल रोयाल एक्सपीरियंस मिलता है। इसके साथ ही गेम में यूजर्स को कई सारे रिवार्ड मिलते हैं।

BGMI प्लेयर्स गेम में बोनस अनलॉक करने और स्तरीय रैंक को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही प्लेयर्स हाइस्ट टीयर रैंकिंग पॉइंट के साथ मैच जीतने की कोशिश करते हैं। आज हम आपको PUBG Mobile के इंडियन वेरिएंट BGMI में हर मैच में जीत करने के लिए बेस्ट स्ट्रेटेजी और बेहतर डिसीजन लेने को लेकर हम आपको बेस्ट टिप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

रेगुलर टीम के साथ ही खेलें

BGMI में प्लेयर्स आमतौर पर क्लासिक मैच में रैंडम स्क्वाड के साथ मैच खेलते हैं। ऐसे में प्लेयर्स के बीच में मिस-कॉम्यूनिकेशन और मैच के दौरान एक दूसरे की बात न मानने जैसी दिक़्क़तें आती रहती हैं। ऐसे में प्लेयर्स को अच्छी रैंकिंग के साथ गेम ख़त्म के लिए ऐसे लोगों के साथ स्क्वाड बना कर खेलना चाहिए, जिनसे आपको परिचय हो। इससे आप बेहतर टीम वर्क कर पाएँगे और गेम जीतने में मदद मिलेगी।

Pubg Mobile

यूटिलिटी का ज़्यादा यूज

बीजीएमआई गेम में मैच जीतने और हाई लीग में शामिल होने के लिए प्लेयर्स को यूटिलिटी का ज़्यादा से ज़्यादा यूज करना चाहिए। बैटल रोयाल गेम में Krafton ने प्लेयर्स के लिए कई सारी यूटिलिटी जैसे फ्रैग ग्रेनेड, मोलोटोव कॉकटेल, स्मोक ग्रेनेड और कई तरह के हीलिंग आइटम्स को शामिल किया है।

हीलिंग करके, खिलाड़ी कुछ ही सेकंड में अपना हेल्थ बार फिल सकते हैं। खुली जगहों में स्मोक ग्रेनेड इस्तेमाल करना काफ़ी उपयोगी हो सकता है। इसके साथ ही फ्रैग ग्रेनेड से प्लेयर्स विपक्षी टीम को परेशान कर सकते हैं। ऐसे में बीजीएमआई में प्लेयर्स को अपने बैकपैक में सिर्फ़ गोला-बारूद ही नहीं कई यूटिलिटी साथ में रख सकते हैं।

फ़ाइनल ज़ोन में अच्छे से खेले

फ़ाइनल जोन बीजीएमआई गेम में सबसे ज़्यादा प्रतिस्पर्धा वाला ज़ोन है, जहां सभी मैच को जीतने के लिए पूरी जी-जान से खेलते हैं। एक समन्वित टीम अच्छी रणनीति बनाकर गेम आसानी से जीत सकती है। फ़ाइनल ज़ोन के लिए हमारी ओर से टिप है कि आपको अपनी पोजिशन का तब तक खुलासा नहीं करना चाहिए जब तक टीपीपी (थर्ड पर्सन पीकिंग) को यूज करने के लिए अच्छी जगह नहीं मिल जाती। यह भी पढ़ें : बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) फैन्स के लिए बुरी खबर! गेम की वापसी पर उठने लगे सवाल

लूट पर करें फोकस

गेम के दौरान लूट को प्राथमिकता देने से प्लेयर्स को अच्छे हथियार और अन्य सामान जैसे नया कवच और ग्रेनेड मिलते हैं। ये चीजें आपको गेम में लंबे समय तक जीवित रहने और विरोधियों को नीचे गिराने में मदद कर सकते हैं। अच्छी लूट के लिए सही जगह पर लैंड करना ज़रूरी है।

Battlegrounds Mobile India Karfton Permanent Ban know how to play BGMI

ऐसे में हमारी सलाह रहेगी कि वहीं पर लूट के लिए जाएँ जिस जगह से आप परिचित हों और आपको यह मालूम हो कि उस जगह पर अच्छी लूट मिल सकती है। ज़्यादा रिसोर्स और खिलाड़ियों को ख़त्म करने के लिए व्हीकल का यूज कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के सबसे पॉपुलर्स प्लेयर्स, ये रही लिस्ट

स्किल इंप्रूवमेंट पर रखें फ़ोकस

BGMI प्लेयर्स के लिए सबसे ख़ास टिप यह रहेगी कि प्लेयर्स को बेहतर स्किल सीखने पर फ़ोकस रखना चाहिए। इनमें अच्छा निशान, अलग-अलग हथियारों पर बेहतर कंट्रोल शामिल हैं। ये दो चीजें प्लेयर्स को क्लोज़, मिड और लॉन्ग रेंज बैटल में बड़ी काम आती हैं।

क्लासिक रैंक मैच से पहले प्लेयर्स इनका अभ्यास कर सकते हैं। प्लेयर्स ट्रेनिंग ग्राउंड पर अलग-अलग स्किल सुधारने के लिए ट्रेनिंग कर सकते हैं। इसके साथ एक्यूरेसी में इंप्रूवमेंट के लिए 1v1 कस्टम रूम टीडीएम एक्सेस कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY