सस्ते में खरीदें बेस्ट क्वालिटी स्मार्टवॉच, स्टायल के साथ फैशन में भी हिट

Best wearables on Croma Under Rs 5,000 : यहां हम आपको हम आपको इंडियन मार्केट में उपलब्ध 5000 रुपये तक के स्मार्टवॉच के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

पिछले कुछ सालों में वीयरेबल टेक्नोलॉजी यूजर्स के बीच में तेजी से पॉपुलर होती जा रही है। वीयरेबल्स की मदद से न सिर्फ लोग अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं बल्कि वे हमेशा कनेक्टेड रहते हैं। आज इंडियन वीयरेबल मार्केट में डिवाइसेस अलग अलग प्राइस पॉइंट पर उपलब्ध हैं। इसके साथ कंपनियों के बीच तगड़ी कंपटीशन के चलते अफोर्डेबल प्राइसिंग में बेस्ट वीयरेबल डिवाइस आसानी से खरीदा जा सकता है। इस आस्टिकल में हम आपको इंडियन मार्केट में उपलब्ध 5000 रुपये कीमत तक के बेस्ट वीयरेबल्स डिवाइसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

वीयरेबल खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल

बिल्ड क्वालिटी और कंफर्ट : वीयरेबल को शरीर में पहने के लिए डिजाइन किया जाता है। ऐसे में वीयरेबल खरीदते वक्त आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि हमें स्मार्टवॉच खरीदते वक्त ध्यान देना चाहिए कि वह हाथ में कंफर्टेबल हो। इसके साथ ही स्मार्टवॉच हाथ में अच्छी दिखने के साथ-साथ बिल्ड क्वालिटी भी बेहतर होनी चाहिए।

हेल्थ फीचर्स : वीयरबेल्स में कई सारे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स के साथ आते हैं। अगर आप अपने लिए नया वीयरेबल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसमें हेल्थ ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनीटर, स्लीप ट्रैकर, स्टेप ट्रैकर के साथ बिल्ट इन GPS जैस फीचर होने चाहिए।

कैंपेनियन ऐप : कंपेनियन ऐप की मदद से वीयरेबल डिवाइस को यूजर्स अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। ऐप की मदद से यूजर्स कई सारे फीचर्स कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसे में स्मार्टवॉच खरीदने से पहले ऐप के बारे में ध्यान से जानकारी ले लें। ऐप का UX और UI बहुत महत्वपूर्ण होता है।

डिस्प्ले : वीयरेबल डिवाइस की डिस्प्ले काफी महत्वपूर्ण होती है। अगर डिवाइस की डिस्प्ले अच्छी नहीं होगी तो दिन के समय में आप ठीक से कंटेंट नहीं देख पाएंगे। ऐसे में वीयररेबल खरीदते समय डिस्प्ले ध्यान से परख लें।

500 रुपये के अंदर क्रोमा पर मौजूद विरेबल्स

Amazfit Bip 3 Pro

Amazfit Bip 3 Pro में राउंड शेप डायल मिलता है, जिसमें 1.69-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। यह वॉच 5 ATM वाटर रेजिस्टेट और बेहतर बैटरी के साथ आता है। वॉच में बिल्ट इन GPS, 60+ स्पोर्ट्स मोड, SpO2 ट्रैकिंग और मैनसुअल हेल्थ ट्रैकिंग फीचर के साथ आती है। यह वॉच  Zepp ऐप की मदद से Android और iOS डिवाइस के साथ कनेक्ट की जा सकती है।

Noise ColorFit Grande

Noise ColorFit Grande स्मार्टवॉच 5000 रुपये से कम कीमत में बेस्ट ऑप्शन है। इस वॉच में 1.69-इंच का LCD डिस्प्ले, IP68 रेटिंग के साथ आती है। यह वॉच सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैटरी बैकअप ऑफर करती है। यह वॉच 60 एक्टिविटी, 24X7 हार्ट रेट मॉनीटर, स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकिंग फीचर्स सपोर्ट करता है। इस ऐप को ColorFit ऐप की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

Fire-Boltt Ring 3

अगर आप ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Fire Boltt Ring 3 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, जिसमें आपको स्पीकर और माइक्रोफोन मिलता है। फायर बोल्ट रिंग 3 स्मार्टवॉच में 1.8-इंच का LCD पैनल मिलता है। इस डिस्प्ले पैनल का रेजलूशन HD है, जिसमें यूजर्स कंटेट आसानी से देख सकता है। इस वॉच में 118 स्पोर्ट्स मोड के साथ SpO2 मॉनीटर, स्लीप मॉनीटर, 24×7 हार्ट रेट ट्रैकिंग और IP67 रेटिंग के साथ आती है। यह वॉच सिंगल चार्ज में तीन दिन का बैकअप ऑफर करती है।

Inbase Urban Lyf M

Inbase Urban Lyf M इंडियन मार्केट में मौजूद अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है। इस वॉच में 1.69-इंच की LCD टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलती है। वॉच में टच स्क्रीन डिस्प्ले, हार्ट रेट मॉनीटर और स्लीप ट्रैकिंग फीचर मिलते हैं। इस वॉच में 10+ स्पोर्ट्स मोड और सिंगल चार्ज मिलता है। इस वॉच को FunDo Pro ऐप की मदद से वॉच से कनेक्ट कर सकते हैं। इस वॉच में 200 से ज्यादा वॉचफेस मिलते हैं। इसमें Google Assistant और Siri का सपोर्ट भी मिलता है।

Fastrack Reflex Vox

Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच में अमेजन अलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है। यह वॉच सिंग चार्ज में 10 दिन का बैटरी बेकअप ऑफर करती है। इसके साथ ही वॉच में मैनुअल ट्रैकिंग, 24X7 हार्ट रेट ट्रैकिंग और SpO2 मॉनीटर फीचर मिलता है। इसके साथ ही वॉच में दस से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का फीचर मिलता है।

boAt Wave Lynk

boAt Wave Lynk स्मार्टवॉच में 1.69-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 600 से ज्यादा वॉचफेस का सपोर्ट मिलता है। इस डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 550 निट्स है जो डायरेक्ट सनलाइट में भी विजिबल है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्मार्टवॉच सात दिन का बैकअप ऑफर करती है। वॉच में बिल्ट इन माइक और स्पीकर दिया गया है। इस वॉच में बल्ड ऑक्सीजन मॉनीटर, स्लीप ट्रैकिंग और कंटीनुअस हार्ट रेट मॉनीटरिंग फीचर दिया गया है। यह वॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों से कनेक्ट की जा सकती है।

OnePlus Nord smartwatch

OnePlus Nord स्मार्टवॉच का केस जिंक अलॉय से बना हुआ है जिसमें सॉफ्ट इंटरचेंजेबल स्ट्रेप मिलते हैं। इस वॉच में  1.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस वॉच में 105 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, IP68 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंट, 24×7 हार्ट रेट मॉनीटर, SpO2 मॉनीटर और मैनसुअल साइकल ट्रैकिंग का सपोर्ट मिलता है। यह वॉच सिंग चार्ज में करीब 30 दिन का स्टेंडबाई बैकअप ऑफर करती है।

Redmi Watch 2 Lite

Premium
Redmi Watch 2 Lite
₹ 4999
₹ 7999 (38% off)
Buy on Croma

Redmi Watch 2 Lite वॉच में SpO2 मॉनीटर, 24X7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, मल्टी सिस्टम स्टेंड अलोन GPS मिलता है। बैटरी की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में दस दिन का बैकअप ऑफर करती है। इस वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करती है। रेडमी की इस वॉच में 1.55-इंच की TFT डिस्प्ले मिलती है। इस वॉच का वजन मात्र 35 ग्राम है। Redmi Watch 2 Lite वॉच को Xiaomi Wear ऐप की मदद से एंड्रॉयड और आईओएस ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं।

 

 

LEAVE A REPLY