बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में काफी पॉपुलर है और इसके यहां करोड़ो यूजर्स हैं। हालांकि पिछले छह महीनों से भी ज्यादा समय से यह गेम भारत में बैन है लेकिन अब भी यूजर्स को इसके वापसी की संभावना लग रही है। ऐसे में हाल में BGMI की मालिकाना हक रखने वाली कंपनी क्राफ्टन ने पबजी मोबाइल के लिए 2.4 beta update रिलीज कर दिया है। ऐसे में BGMI फैंस में भी इस बात को लेकर आशा है कि कंपनी इसका 2.4 Beta Update पेश कर सकती है। हलांकि इसका कारण है इंटरनेट पर जारी अफवाह।
परंतु यहां आपको बता दूं कि फिलहाल कंपनी ऐसा कुछ भी करने वाली नही हैं। आपको भारत में आपको बीजीएमआई 2.4 बीटा अपडेट नहीं मिलने वाला है।
क्यों नहीं मिलेगा BGMI 2.4 Beta Update
भारत सरकार द्वारा जुलाई 2022 में इस गेम को बैन किया गया है और उस वक्त BGMI 2.2 उपलब्ध था। हालांकि उसके बाद कंपनी पबजी के लिए कई अपडेट पेश किए लेकिन उसमें से कोई भी अपडेट भारत में रोल आउट नहीं हुआ। ऐसे में फिलहाल यही कहा जा सकता है कि BGMI 2.4 Beta Update भी भारत में उपलब्ध नहीं होगा।
गौरतलब है कि बीजीएमाअई मोबाइल गेम ग्लोबली पबजी नाम से जाना जाता है। भारत में पबजी बैन के बाद क्राफ्टन ने बीजीएमआई मोबाइल गेम बना कर वापसी की थी। परंतु फिर से सुरक्षा कारणों का हवाला देकर सरकार द्वारा जुलाई 2022 से इस गेम को बैन कर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Free Fire Sigma Battle Royale: Free Fire प्लेयर्स के बीच पॉपुलर क्यों हो रहा Sigma बैटल रोयाल, यहां जानें डिटेल
क्यों है यूजर्स को अपडेट का इंतजार
हालांकि मोबाइल बजार में बीजीएमआई के इस लेटेस्ट वर्जन को लेकर जारी हलचल के पीछे का कारण यह है कि भारत में अब भी पुराने फोन जिनमें जीबीएमआई 2.2 इंस्टॉल था वे काम कर रहे हैं और फोन पर ये गेम खेला जा रहा है। यही कारण है कि यूजर्स को आशा थी के शायद पुराने फोन में जहां ये गेम इंस्टॉल हैं उन्हें यह अपडेट मिले लेकिन फिलहाल ऐसा होने वाला नहीं है। इंडिया में Google Play Store और Apple Play Store से इसे हटा दिया गया है और कंपनी की ओर से इसके अपडेट को लेकर कोई बयान भी नहीं आया है। यह भी पढ़ें : 5G Smartphone Under Rs 15000 : सबसे ज्यादा 5G बैंड वाले 15,000 रुपये तक कीमत वाले स्मार्टफोन
BGMI रिलीज़ को लेकर क्या कहती है कंपनी
BGMI गेम का भारत में वापसी को लेकर बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। ऐसे में इस गेम के डेवलपर क्राफ्टन का कहना है कि ‘BGMI गेम को भारत में वापसी के लिए वह काफ़ी लंबे समय से काम कर रहा है। क्राफ्टन का कहना है कि वह भारत सरकार के साथ मिल कर गेम की वापसी का इंतज़ार कर रहा है।’ वहीं अटकलें लगाई जा रही हैं कि BGMI गेम भारत में नए साल के आस-पास रिलीज़ किया जा सकता है। परंतु आपको बता दूं कि रिलीज डेट को लेकर कंपनी की ओर से अब तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।