BGMI alternatives in India : बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) भारतीय गेमिंग कम्यूनिटी में एक पॉपुलर टाइटन था। इस गेम पर भारत सरकार ने इस साल 28 जुलाई को बैन लगा दिया गया था, जिससे पूरे इंडियन गेमिंग कम्यूनिटी को झटका लगा। BGMI गेम पर सरकार ने 2000 के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत बैन लागाय था। इस गेम पर भारतीय यूज़र्स का डेटा चाइनीज़ सर्वर में ट्रांसफ़र करने जैसे गंभीर आरोप हैं। हालाँकि इस गेम से जुड़ी कंपनी क्राफ्टन का कहना है कि वे भारत सरकार की एजेंसी के साथ बात कर रही है और इसकी वापसी पर काम कर रही है। जब तक बीजीएमआई गेम की भारत में वापसी नहीं हो जाती है। तब तक आप बैटल रोयाल गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इन गेम्स को इंजॉय कर सकते हैं। आज हम आपको बीजीएमआई गेम के भारत में मौजूद विकल्पों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप Google Play Store और Apple App स्टोर से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।
BGMI के भारत में विकल्प | BGMI alternatives in India
PUBG New State
BGMI के विकल्प की बात करें तो हमारी लिस्ट में पहला नाम क्राफ्टन का ही बैटल रोयाल गेम है, जिसका नाम PUBG New State है। यह गेम पबजी मोबाइल का अपग्रेड वर्जन है। इसके गेमप्ले की बात करें तो यह ज्यादा रियलिस्टिक और डायनमिक है। PUBG New State के ग्राफिक्स इसे अलग लेवल पर लेकर जाते हैं।
गेमर्स पहले से बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफ़र करने के लिए गेम में कई प्रकार की इन-गेम सेटिंग्स जैसे ग्राफिक्स, एचयूडी कंट्रोल और सेंसिटिविटी को बदल सकते हैं। इसके साथ ही गेम के शूटिंग मैकेनिज्म को पहले से आसान किया है। इसके साथ ही बीजीएमआई के लोकप्रिय एरंगेल मैप को भी पबजी न्यू स्टेट में खेल सकते हैं। यह भी पढ़ें : PUBG New State Download : PUBG New State गेम को भारत में यूं करें डाउनलोड, स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस
फ्री फायर मैक्स
BGMI के रिटर्न इंडिया आने तक प्लेयर्स Free Fire MAX सबसे अच्छा विकल्प है जो नए बैटल रॉयल गेम आज़माना चाहते हैं। Google Play Store पर, गेम के 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड और 4.2-स्टार रेटिंग है। यह गेम लो-एंड स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन पर भी आसानी से चलता है। यही कारण है कि यह गेम प्लेयर्स के बीच में काफी लेकप्रिय है।
यह गेमर्स को एक रोमांचक, एक्शन से भरपूर गेमिंग ऑफर करता है, जिसमें 50 प्लेयर्स एक साथ खेल सकते हैं। इसमें प्लेयर्स को कई मैप, हथियार और इन-गेम आइटम के ऑप्शन मिलते हैं। फ्री फायर मैक्स गेम में हाई क्वालिटी साथ-साथ इमर्सिव फीचर्स जैसे वॉयस चैट, रेगुलर अपडेट और बहुत कुछ से फीचर्स मिलते हैं। यह भी पढ़ें : Free Fire Download 2022: Garena Free Fire लेटेस्ट APK करें डाउनलोड, यहां जाने सबकुछ
सीओडी मोबाइल
सीओडी मोबाइल यानी कॉल ऑफ ड्यूटी – मोबाइल प्रसिद्ध गेम डेवलपर एक्टिविज़न ने विकसित किया है। ‘कॉल ऑफ ड्यूटी’ के अपने फर्स्ट-पर्सन शूटर गेम फ़्रैंचाइज़ी के लिए दुनियाभर में पॉपुलर है। इस गेम के बैटल रोयल और मल्टीप्लेयर सेक्शन में कई रोमांचक मैप्स और मोड्स दिए गए हैं। प्लेयर्स गेम की लिस्ट से अपना पसंदीदा मैप चुन सकते हैं और अपने दोस्तों और साथियों के साथ इस गेम को इंजॉय कर सकते हैं।
यह गेम एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद है। बीजीएमआई की तरह ही इस गेम में 100 प्लेयर्स एक द्वीप पर उतरते हैं और मैच जीतने के लिए कंपीट करते हैं। इस गेम में प्लेयर्स को विघ्न और लोड-आउट कस्टमाइज़ेशन के ऑप्शन मिलते हैं।