BGMI और PUBG Mobile जैसा गेम Apex Legends को लेकर आई चौंकाने वाली खबर, जानें सबकुछ

Apex Legends Mobile गेम कुछ दिनों में Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध नहीं होगा। इसके साथ ही गेम 1 मई से मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बंद हो जाएगा।

Highlights
  • पॉपुलर बैटल रोयाल गेम Apex Legends का मोबाइल वर्जन 1 मई से बंद होगा।
  • यह गेम PUBG Mobile और BGMI की तरह बैटल रोयाल कैटगरी का था।
  • Apex Legends गेम का पीसी और कंसोल वर्जन पहले की तरह उपलब्ध रहेगा।

पॉपुलर मोबाइल बैटल रोयाल गेम Apex Legends Mobile को बंद किया जा रहा है। गेम के डिस्ट्रीब्यूटर EA और डेवलपर Respawn ने गेम को बंद करने का ऐलान किया है। यह मोबाइल बैटल रोयाल गेम को लॉन्च हुए अभी साल भी नहीं हुआ है। यह गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) और PUBG Mobile के टक्कर में लाया गया था। कंपनी का कहना है कि वह क्वालिटी, क्वांटिटी और केडेंस (ताल) के अपने तय पैमानों को पूरा नहीं कर पा रही थी, जिसके चलते उन्होंने Apex Legends गेम के मोबाइल वर्जन को बंद करना पड़ रहा है।

सिर्फ़ पीसी और कंसोल पर रहेगा उपलब्ध

Respawn का एपैक्स लिजेंड मोबाइल गेम को बंद करने का फैसल तब किया है जब दुनियाभर में कई टेक कंपनियां घाटे को कम करने और खर्चों में कटौती करने में जुटी हुई हैं। डेवलपर्स ने इस गेम से इन-ऐप परजेजिंग ऑप्शन को अनेबल करने और गेम को ऐप स्टोर से हटाना शुरू कर दिया है। हालांकि पीसी के लिए एपेक्स लीजेंड्स अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही कंसोल वर्जन भी उपलब्ध रहेगा।

ब्लॉग पोस्ट पर दी जानकारी

गेम के डिस्ट्रीब्यूटर EA ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि एपेक्स लिजेंड मोबाइल के प्लेयर्स अपने मौजूदा वर्जुअल मनी से इन-ऐप गियर खरीद सकते हैं। प्लेयर्स के अकाउंट में मौजूद धनराशी वापस नहीं की जा सकेगी। यह भी पढ़ें : Most Popular BGMI Players : बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के सबसे पॉपुलर्स प्लेयर्स, ये रही लिस्ट


कंपनी 1 मई 2023 से गेम को संचालन को सभी मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बंद कर देगी। ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि वर्चुअल मनी और सिंडिकेट गोल्ड का रिफंड प्लेयर्स को नहीं मिलेगा। वहीं दूसरे तरह के रिफंड के लिए प्लेयर्स को Google Play Store और Apple App Store से संपर्क करना होगा। यह भी पढ़ें : बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) फैन्स के लिए बुरी खबर! गेम की वापसी पर उठने लगे सवाल

एपेक्स लीजेंड्स मोबाइल के बंद हो जाने के बाद इंडियन बैटल रॉयल-स्टाइल गेम्स के लिए यूजर्स के पास एक और विकल्प कम हो जाएगा। बैटल रॉयल-कैटगरी के गेम जैसे PUBG Mobile, BGMI (बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया), Garena Free Fire और फोर्नाइट भारत में प्रतिबंधित हैं। प्लेयर्स के पास अभी भी COD (कॉल ऑफ ड्यूटी), Free Fire Max और PUBG : New State को ऐप्पल ऐप स्टोर और Google Play Store को डाउनलोड करने का विकल्प मौजूद है।

LEAVE A REPLY