BGMI Latest Update 2023 : बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के लिए गेम डेवलपर्स ने लेटेस्ट अपडेट रोलआउट किया है। यह अपडेट बीजीएमआई गेम के मौजूदा साइकल को अपडेट करता है। बीजीएमआई फैन्स साल के शुरुआत में गेम की वापसी को लेकर काफी उत्सुक थे। तब बार बार खबरें सामने आ रही थी यह गेम जल्द ही वापसी कर सकता है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ लेकिन क्राफ्टन ने गेम के लिए अपडेट जरूर रोल आउट किया है।
Battlegrounds Mobile India गेम में चल रही मौजूदा साइकल के खत्म होने से पहले डेवलपर्स ने एक अपडेट रोल आउट कर इस साइकल को आगे के लिए बढ़ा दिया है। यहां हम आपको BGMI के लेटेस्ट अपडेट और गेम की वापसी के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
BGMI New Update क्या है खास
PUBG Mobile का इंडिया वेरिएंट BGMI अभी वही पुराने साइकल पर रन कर रहा है, जो कि इस गेम के बैन होने के दौरान था। यह साइकल 18 जनवरी को एक्सपायर हो रहा था, जिसे लेटेस्ट अपडेट के बाद आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। कुछ गेमिंग कंटेंट क्रिएटर्स का मानना था कि पुराने साइकल के ख़त्म होते ही नए अपडेट के साथ BGMI फ़ैन्स को गेम में नया सीज़न देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही दावे तो यहां तक किए जा रहे थे कि गेम में नया सीजन जल्द ही रिसेट किया जा सकता है। हालाँकि डेवलपर्स ने गेम के लिए एक छोटा सा अपडेट रोल आउट किया है। यह भी पढ़ें : PUBG Mobile 2.4 Update Download : पबजी मोबाइल अपडेट एंड्रॉयड और iOS यूजर्स यहां से करें डाउनलोड, यहां मिलेगा सबकुछ
BGMI Unban Date 2023
Battlegrounds Mobile India को मिले लेटेस्ट अपडेट के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि गेम मार्च या अप्रैल महीने में वापसी कर सकता है। नए साल में क्राफ्टन ने गेम के लिए दो अपडेट रिलीज किए हैं। इससे एक बात तो साफ है कि BGMI की वापसी के लिए क्राफ्टन अभी भी कोशिश में लगा हुआ है। देश की प्रमुख इ-स्पोर्ट्स कंपनी OG Esports के ओवर यश भानुशाली का मानना है कि यह बीजीएमआई भारत में मार्च या अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : BGMI 2.4 Update Download apk 2023 : PUBG Mobile के इंडियन वर्जन Battlegrounds Mobile India का लेटेस्ट वर्जन करें डाउनलोड, यहां देखें डिटेल्स
BGMI गेम की वापसी और BGMI के लेटेस्ट अपडेट वर्जन को लेकर कई सारे फेक लिंक इंटरनेट पर मौजूद हैं। जब तक बीजीएमआई की वापसी को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आ जाती हमारी फ़ैन्स को सलाह होगी इस तरह के लिंक से उन्हें बचना चाहिए। यह गेम भारत में बैन भले हो लेकिन गेम के सर्वर अभी भी लाइव हैं और बीजीएमआई फ़ैन्स पुराने सीज़न के साथ गेम को फ़िलहाल खेल सकते हैं।