सस्ते स्मार्टफोन वाले भी खेल पाएंगे BGMI, जल्द आ सकता है BGMI Lite

Image Credit: heapooh

कुछ समय पहले मोबाइल गेमर्स को खुश करते हुए इंडिया में PUBG Mobile को रिप्लेस कर Battlegrounds Mobile India को लॉन्च किया गया था। वहीं, BGMI के लॉन्च के बाद से गेमर्स BGMI Lite की भी मांग कर रहे हैं। क्योंकि कई ऐसे गेमर्स हैं जो कम बजट के फोन में PUBG Mobile Lite खेलते थे। हालांकि, इस संबंध में गेम के डेवलपर क्राफ्टन की ओर से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, लीक रिपोर्ट्स की माने तो BGMI का लाइट वर्जन जल्द मार्केट में लाया जा सकता है। हालांकि, अभी BGMI Lite की लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

BGMI lite

माना जा रहा है कि PUBG Mobile Lite की तरह BGMI लाइट का टोन्ड-वर्जन लो-एंड स्मार्टफोन्स के लिए लाया जाएगा। इसका मतलब साफ है कि वह मोबाइल गेमर्स भी इस गेम का मजा ले पाएंगे, जिनके पास लो-एंड स्मार्टफोन यानी हल्के हार्डवेयर फीचर्स वाले स्मार्टफोन हैं। इन स्मार्टफोन में BGMI गेम खेलना आसान नहीं होता क्योंकि BGMI एक हैवी ग्राफिक्स ले लोडेड गेम है। इसे भी पढ़ें: BGMI ने फिर Permanent Ban किए एक हफ्ते में 87,961 अकाउंट्स, नहीं थम रहा Cheating का सिलसिला

PUBG MOBILE LITE launched in india for below 2gb ram smartphone with 400mg installation pack

एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिजीत अंधारे ने अपने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया है कि जब देश में बैटल रॉयल गेम PUBG पर प्रतिबंध लगाया गया था, उसके बाद से एक साल से ज्यादा समय से इंतजार के बाद कई गेमर्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर आ सकती है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि बीजीएमआई लाइट लॉन्च होने की संभावना है। इसमें समय लगेगा लेकिन आएगा जरूर। यह जानकारी इस प्लेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी से सामने आई है। इसे भी पढ़ें: फिर से इंडिया लौट रहा है PUBG Mobile, इस बार नाम होगा PUBG: New State! जानें BGMI से कितना होगा अलग

PUBG MOBILE LITE launched in india for below 2gb ram smartphone with 400mg installation pack

हर महीनों बैन होते हैं लाखों यूजर

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि BGMI Game के लिए Karfton ने अपने यूजर्स को बैन किया है। इससे पहले सितंबर महीने में ही 10 सितंबर से लेकर 16 सितंबर के बीच कंपनी ने 59,247 अकाउंट्स को परमानेंट बैन किया था। ये अकाउंट्स चीटिंग और हैंकिग समेत उन सभी कार्यों के संदिग्ध थे जो गेम के नियमों के खिलाफ अपनी एक्टिविटी कर रहे थे। इसी तरह बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ने 20 अगस्त से 26 अगस्त के बीच 1,95,423 खातों को बैन कर दिया था।

BGMI की टीम अपने गेम प्ले को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। गेम डेवलेपर्स के अनुसार उनकी टीम इस बात का पूरा ख्याल रख रही है कि गेम में हैकिंग या चीटिंग जैसी कोई समस्या सामने न आए। स्थाई रूप से इन अकाउंट्स को बैन करते हुए BGMI डेवलेपर्स ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वह अपने गेम प्लेटफॉर्म को साफ सुथरा रखना चाहते हैं। बता दें कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है कि किन-किन बातों को ध्यान रखते हुए प्लेयर्स को गेम खेलना है।

LEAVE A REPLY