भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। एयरटेल का यह प्लान लंबी वेलिडिटी के साथ ही यूजर्स को हर दिन ढ़ेर सारा इंटरनेट डाटा देता है। एयरटेल ने अपने इस नए प्लान को पेश करके सीधे तौर पर अन्य टेलीकॉम कंपनियों को चुनौती दी है। एयरटेल के इस नए प्लान की कीमत 558 रुपये है। यह नया प्लान न सिर्फ एयरटेल यूजर्स को फायदे दे रहा है बल्कि साथ ही अन्य स्मार्टफोन यूजर्स का रूझान भी एयरटेल की ओर कर रहा है।
एयरटेल 558 रुपये प्लान
एयरटेल की ओर से पेश किया गया 558 रुपये का यह प्लान सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। यह प्लान 84 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 84 दिनों तक हर दिन 3जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। यानि प्लान की पूरी अवधि के दौरान एयरटेल यूजर्स को कुल 246जीबी 4जी डाटा मिलेगा।

डाटा के अलावा इस प्लान में लोकल व नेशनल वॉयस कॉल लिमिटेड फ्री दी जा रही हैं जो रोमिंग के दौरान भी मुफ्त ही रहेंगी। इसके साथ ही यूजर्स को 84 दिनों तक हर दिन 100एसमएस प्राप्त होंगे।
एयरटेल की ओर से यह प्लान देशभर में लागू कर दिया गया है। जो फास्ट स्पीड पर 4जी नेटवर्क देने के साथ ही वॉयस कॉल की सुविधा भी दे रहा है।a