बिंगो ने लॉन्च किया बेहद सस्ता स्मार्ट बैंड एम2

गैजेट्स के बढ़ते क्रेज को भुनाते हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली भारतीय कंपनी बिंगो टेक्नोलॉजीज़ ने नया स्मार्ट बैंड बिंगो एम2 लॉन्च किया है। ब्लैक कलर के साथ आर्कषक दिखने वाला यह कूल स्मार्ट बैंड बिंगो एम2 4.0 ब्लूटुथ के जरिये एंडरॉयड और एप्पल आईफोन से कनेक्ट होकर आपको फोन के फीचर्स के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं भी प्रदान करता है।

जानें क्या है स्मार्ट बैंड बिंगो एम2 की खासियत:

इस स्मार्टबैंड में ओएलईडी ​टाइम डिस्प्ले दी गई है, जो धूप में भी स्क्रीन को विजिबल रखती है।आईपी 67 सर्टिफाइड बिंगो एम2 30 मीटर तक पानी में डूबे रहने में सक्षम है। बिंगो एम2 यूजर्स को एसएमएस नोटिफिकेशन के साथ-साथ कॉल डायल और रिसीव की सुविधा भी देती है।

bingo-m2

एबीएस प्लास्टिक और टीपीएस ईलास्टेमीटर जहां एक ओर स्मार्ट बैंड को पसीना, तेल और यूवी रेडिएशन से सुरक्षित रखते हैं वहीं दूसरी इसे बेहद हल्का और सॉफ्ट भी बनाते है। इस बैंड का भार मात्र 6.9 ग्राम है।

बिंगो एम2 पैडोमीटर, कैलोरी मीटर, हार्ट रेट सेंसर, स्लीप मॉनिटर तथा सेडेंटरी रिमाइंडर जैसे आधुनिक फीचरस से लैस है। स्मार्ट बैंड में 70 एमएएच की बैटरी इनबिल्ट जो कंपनी के दावे के अनुसार 300 घंटे तक बैंड को आॅन रखने की क्षमता रखती है। बिंगो एम 2 स्मार्ट बैंड 999 रुपये की कीमत पर अमेजन इंडिया, स्नैपडील, फ्लिप्कार्ट, शॉपक्लूस और पेटीएम पर उपलब्ध है।