Black panther 2 wakanda forever ott release date का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने के बद ‘ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ अब जल्द ही ओटीटी पर उपलब्ध होगी। यह फिल्म Disney Plus Hotstar पर 1 फरवरी 2023 से स्ट्रीम की जा सकेगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ऑफिशियल तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है।
Black Panther 2 OTT release date
यदि आप थिएटर मेंरिलीज हुई ब्लैक पैंथर के दूसरे पार्ट को देखने से चूक गए हैं तो आप इसे मोबाइल पर 1 फरवरी से ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं। फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर हिंदी के साथ ही अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा में देखी जा सकेगी।
Black Panther 2 Trailer
आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु सहित चार भाषाओं में उपलब्ध होगी। अगर आप भी ब्लैक पैंथर 2 उर्फ ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर को भारत में ऑनलाइन स्ट्रीम करने के लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी।
Black Panther 2 cast
‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर’ (Black Panther: Wakanda Forever) चैडविक बोसमैन (ब्लैक पैंथर से टी’चल्ला / ब्लैक पैंथर, जो 2020 में कोलन कैंसर से जूझने के बाद मर गए) के लिए एक श्रद्धांजलि मानी गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। वहीं, अगर बात करें Black Panther 2 cast की तो इसमें Letitia Wright ने Shuri, Lupita Nyong’o ने Nakia, Danai Gurira ने Okoye, Winston Duke ने M’Baku और Dominique Thorne ने Ironheart का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में और भी कई कलाकार हैं।
Black Panther 2 reviews
गौरतलब है कि Black Panther 2 को 2022 में 11 नंवबर को रिलीज किया गया था। वहीं, फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.2 की रेटिंग मिली है। इसके अलावा यह 84 प्रतिशत के स्कोर के साथ फ्रेश ऑन रॉटेन टोमाटोज़ सर्टिफाइड है। जहां तक कमाई की बात है, ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर ने वैश्विक स्तर पर $767.8 मिलियन की कमाई की है, जिससे यह 2022 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।