सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के पास ऐसे कई प्लान हैं, जिससे वह अपने यूजर्स को लुभा रही हैं। इन्हीं रिचार्ज की लिस्ट में से एक प्रीपेड प्लान के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं। इस प्लान में यूजर्स को फ्री कॉलिंग, डाटा और एसएमएस के साथ ही लंबी वैधता का फायदा मिलेगा। अगर आप भी BSNL Users हैं तो हम आपको 400 रुपये से कम वाले रिचार्ज प्लान की जानकारी आगे इस आर्टिकल में देने वाले हैं, जिसके आगे जियो और एयरटेल के महंगे प्लान भी पानी कम लगने लगेंगे। आइए जानते हैं इस रिचार्ज के बारे में सबकुछ।
BSNL Rs 397 Plan
बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 400 रुपये से कम यानी 397 रुपए है। यह एक एक प्रीपेड रिचार्ज है। देखा जाए तो बीएसएनएल के इस प्लान से Jio, Airtel और Vodafone के उन सभी रिचार्ज को टक्कर मिलती है जो कि 400 रुपए की कीमत अंदर आते हैं। चलिए आगे आपको इस रिचार्ज में मिलने वाले सभी लाभ के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
मिलेगा 120GB डाटा
इस प्लान में यूजर्स को डेली 2जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इसमें कुल 120जीबी डाटा मिलेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि प्लान में मिलने वाले सभी लाभ 60 दिन के लिए ही मिल रहे हैं। अगर आप इस रिचार्ज को कराने का सोच रहे हैं तो ध्यान रहे प्लान की वैधता 180 दिन है। लेकिन, मिलने वाले लाभ 60 दिन ही मिलते हैं।
डाटा और लंबी वैधता के साथ ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा रिचार्ज में डेली 100 एसएमएस यानी कुल 6000 एसएमएस का बेनिफिट दिया जाएगा। अगर आप एक लंबी वैधता वाले प्लान की तलाश में हैं तो यह एक बेस्ट रिचार्ज साबित हो सकता है। लेकिन, एक बार फिर आपको बता दें कि 60 दिन के बाद डाटा और फ्री कॉलिंग के लिए ग्राहकों को अलग से किसी वाउचर का रिचार्ज कराना होगा।