BSNL का धमाकेदार प्लान, सिर्फ 329 रुपये मंथली खर्च में मिलेगा 1000जीबी डाटा

आप भी अगर घर पर कम कीमत में एक नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन सर्च कर रहे हैं तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के पास एक शानदार एंट्री-लेवल ब्रॉडबैंड प्लान मौजूद है। बता दें कि बीएसएनएल के पास 329 रुपये वाला एक सस्ता प्लान मौजूद है जो कम कीमत वाले यूजर्स को काफी पसंद आ सकता है। हालांकि, कंपनी के अनुसार यह 30 जुलाई तक ही उपलब्ध है। आइए आपको इस प्लान के साथ मिलने वाले सभी बेनिफिट्स के बारे में जानकारी देते हैं।

BSNL 329 प्लान की फुल डिटेल

  • प्लान में 20Mbps तक की स्पीड के साथ 1000GB हाई-स्पीड डाटा मिलेगा।
  • ग्राहकों को डाउनलोड और अपलोड स्पीड एक समान 20Mbps की मिलेगी।
  • 1टीबी डाटा खत्म होने के बाद ग्राहकों क 4Mbps की स्पीड पर डाटा मिलता रहेगा।
  • इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉल्स सभी नेटवर्क पर फ्री मिलेगी।

नोट: ध्यान रहे कि फाइबर एंट्री प्लान एलुरु, गुंटूर, राजमुंदरी और विशाखापत्तनम एसएसए में मौजूद नए कस्टमर्स के लिए ही लागू है।

bsnl-329-plan

प्लान में लगेगा जीएसटी

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान में जीएसटी शामिल नहीं है, बता दें कि 18 प्रतिशत जीएसटी के बाद ये प्लान आपको 388.22 रुपये में पड़ेगा। इसका मतलब यह 400 रुपये से कम कीमत में एक ऐसा प्लान है, जिसमें 1000जीबी डाटा और फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है।

वर्क फ्रॉम होम कर रहे यूजर्स के लिए बेस्ट

अभी भी देश में कई लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो ऐसे में ये BSNL Broadband Plan उन लोगों के बेस्ट है। स्पीड के हिसाब से देखा जाए तो ये प्लान सिंगल यूजर्स के लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

नवंबर-दिसंबर बीएसएनएल 4जी नेटवर्क को 5जी में करेगी अपग्रेड

बता दें कि केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि नवंबर-दिसंबर तक बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क को 5जी में अपग्रेड कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 4जी-5जी टेलीकॉम स्टैक हमने भारत में विकसित किया है। इन स्टैक की तैनाती बीएसएनएल के साथ शुरू हो गई है। चंडीगढ़ और देहरादून के बीच 200 साइटों की स्थापना की गई है और अगले अधिकतम दो सप्ताह के अंदर लाइव हो जाएगा। इसके अलावा

LEAVE A REPLY