बीएसएनएल 4जी का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि दो हफ्ते में बीएसएनएल 4G लॉन्च हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल जल्द ही 200 साइटों के साथ 4जी नेटवर्क शुरू कर दी जाेगी। वहीं, तीन महीने के टेस्टिंग के बाद, यह प्रति दिन औसतन 200 साइटों को लॉन्च करेगा। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नवंबर-दिसंबर तक बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क को 5जी में अपग्रेड कर दिया जाएगा।
200 साइट्स की होगी स्थापना
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री वैष्णव का कहना है कि 4जी-5जी टेलीकॉम स्टैक हमने भारत में विकसित किया है। इन स्टैक की तैनाती बीएसएनएल के साथ शुरू हो गई है। चंडीगढ़ और देहरादून के बीच 200 साइटों की स्थापना की गई है और अगले अधिकतम दो सप्ताह के भीतर यह लाइव हो जाएगा।
7-10 दिनों मिलने लगेगी 4G सिम और सर्विस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 4G सर्विस को पंजाब के दो शहरों में इस माह के आखिर तक लाइव कर दिया जाएगा। एक सीनियर ऑफिशियल के अनुसार अमरितसर और फिरोजपुर में सर्विस को लाइव कर दिया जाएगा। वहीं, आने वाले 7-10 दिनों के अंदर सर्विस और 4जी सिम शुरु हो जाएंगी।
संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में कहा था कि बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क के लिए स्वदेशी टेलीकॉम स्टैक सेटअप का पिछले साल टेस्टिंग की गई थी और एक साथ 10 मिलियन कॉलों को सफलतापूर्वक संभालने में सफल रहा।
TCS को मिला ठेका
बता दें कि बीएसएनएल ने 1.23 लाख से अधिक साइटों वाले 4जी नेटवर्क की तैनाती के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईटीआई लिमिटेड को ठेका दिया है। BSNL के 4जी नेटवर्क के लिए टीसीएस देशभर के करीब एक लाख साइट्स पर इंस्टॉलेशन और रखरखाव काम देखेगी।
बीएसएनएल ने टीसीएस-सी-डॉट के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम के साथ-साथ 100,000 4जी साइटों के लिए आईटीआई को 15,000 करोड़ रुपये की कीमत के 4जी उपकरणों के लिए एडवांस्ड खरीद आदेश दिया था, जो अगले 18 में अपनी 4जी रोलआउट योजनाओं के साथ आगे बढ़ने में मदद करेगा।