BSNL 4G का इंतजार कर रहे भारतीयों के लिए शानदार खबर सामने आई है। कंपनी देश में तकरीबन 1 लाख साइट्स पर अपना 4जी नेटवर्क जारी करने वाली है। Bharat Sanchar Nigam Limited यानी बीएसएनएल को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है और अब Tata Consultancy Services (TCS) सरकारी दूरसंचार कंपनी को तकरीबन 24,500 करोड़ रुपये के इक्विपमेंट्स मुहैया कराएगी। गौर करने वाली बात यह भी है कि BSNL 4G network पूरी तरह से भारतीय होगा।
1 लाख साइट्स पर शुरू होगा BSNL 4G network
Bharat Sanchar Nigam Limited और Tata Consultancy Services के बीच बात चल रही थी कि टीसीएस कंपनी बीएसएनएल को 1 लाख साइट्स पर अपना 4जी नेटवर्क लाने के लिए 4जी इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराएगी। इस डील के लिए अब बीएसएनएल बोर्ड की परमिशन मिल गई है। इस मंजूरी के बाद TCS की ओर से BSNL को 24,556.37 करोड़ रुपये के उपकरण दिए जाएंगे।
BSNL और TCS की डील के तहत टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड को अगले 10 सालों के लिए अपनी तकनीक व उपकरण मुहैया कराएगी। इसमें TCS द्वारा किया जाने वाला systems integrator (SI) का काम सबसे अहम होगा। डील के मुताबिक इन नेटवर्क इक्विपमेंट्स की कुल लागत 13,000 करोड़ रुपये के करीब होगी। वहीं टीसीएस के साथ ही Tejas Networks बीएसएनएल के लिए 4जी इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चर करेगी। यह भी पढ़ें: 180 दिन चलने वाला BSNL का प्लान, डेली कॉलिंग और 2GB डाटा मिलेगा फ्री
क्यों हो रही है BSNL 4G Launch में देरी
बोर्ड की तरफ से बेशक रजामंदी दे दी गई है लेकिन अभी बीएसएनएल 4जी नेटवर्क लाईव होने में थोड़ा समय लगना बाकी है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड द्वारा लिए गए फैसले को लेकर अब BSNL कंपनी Department of Telecommunications (DoT) के पास जाएगी। और इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन अपना मसौदा तैयार करके इसे Group of Ministers (GoM) के पास पहुंचाएगी।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन और मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद ही बीएसएनएल कंपनी टीसीएस यानी Tata Consultancy Services को पैसे देकर उससे 4जी इक्विपमेंट्स खरीद सकेगी। यह प्रोसेस Reliance Jio और Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में थोड़ा अधिक लंबा है और इसलिए यह भी एक कारण है कि भारत में BSNL 4G Launch में देरी हो रही है।