भारत में 5जी सर्विस शुरू हो चुकी है। लेकिन, अभी तक सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL 3जी सर्विस पर ही अटकी है। इसी को देखते हुए यूजर्स को सरकारी कंपनी के 4G Launch होने का बेसब्री से इंतजारा है। वहीं, अगर आप बीएसएनएल यूजर्स हैं तो आपको जानकार खुशी होगी कि कंपनी जल्द ही अपनी 4जी सर्विस को शुरू करने जा रही है। इस बार BSNL ने पुष्टि की है कि 4जी लॉन्च को 2023 की दूसरी छमाही तक कंपनी के 4G Network को लाइव कर दिया जाएगा।
इस साल आ रहा BSNL 4G
आपको बता दें कि BSNL ने एक यूजर के ट्वीट के जवाब देते हुए बताया है कि BSNL 4G सर्विस की शुरुआत इस साल के दूसरी छिमाही में की जाएगी। हालांकि, सटीक डेट और समय की जानकारी अभी भी सामने आना बचा है। दरअसल, यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘BSNL 4G अभी तक शुरू नहीं हुआ है।” जिसके जवाब में BSNL India ने लिखा, “4G सर्विस 2023 की दूसरी छमाही में शुरू होगी।” इसे भी पढ़ें: BSNL SIM Card अगले 24 घंटे में हो जाएंगे बंद! क्या आपको भी मिली ये खबर?
4G service will be launched in the 2nd half of 2023.
— BSNL India (@BSNLCorporate) January 9, 2023
इससे साफ हो गया है कि कुछ ही महीनों के इंतजार के बाद जियो-एयरटेल को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल का 4जी आ रहा है। आपको बता दें कि BSNL लोकल 4जी उपकरण का यूज करने वाला है, जिसके लिए वह तेजस नेटवर्क से मदद ले रहा है. सिस्टम इंटीग्रेटर की भूमिका TCS निभाएगी। वहीं सी-डॉट भी बीएसएनएल को देसी 4जी शुरू करने में मदद करेगी।
बीएसएनए 5G भी नहीं दूर
आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 5जी सर्विस (5G Service) 2024 में शुरू करने वाली है। यह जानकारी किसी ओर ने नहीं बल्कि खुद केंद्रीय सूचना और तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Telecom Minister Ashwini Vaishnaw) ने दी थी। दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान 5G शुरु करने की जानकारी के साथ ही उन्होंने बताया कि BSNL 4G Network शुरू करने के लिए टीसीएस (TCS) और सी-डॉट (C-DOT) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को शॉर्टलिस्ट किया है, जिस कॉन्ट्रैक्ट के तहत ऑर्डर देने के लगभग 1 साल में 5जी में अपग्रेड कर दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 65 दिन चलने वाला BSNL का सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा डाटा
ओडिशा में जियो और एयरटेल 5G सेवाएं शुरू करने के लिए एक कार्यक्रम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “बीएसएनएल 2024 में 5जी सेवाएं शुरू करेगा’। वहीं, उन्होंने बताया कि इस साल के आखिर तक BSNL 4G नेटवर्क स्थापित कर लिया जाएगा।