देश में सिर्फ 4जी सेवाएं देने वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने बेहद कम कीमतों पर अपने टैरिफ प्लान्स पेश किए हैं। जियो को टक्कर देने के लिए अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी कम कीमत पर अपनी सेवाएं दे रही है। बाजार में बढ़ते 4जी इंटरनेट यूज़ को देखते हुए देश की सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी अब अपना दॉंव चलने को तैयार है। बीएसएनएल नए साल के पहले दिन 1 जनवरी से अपनी 4जी प्लस सर्विस पेश करने जा रही है, जिसमें कंपनी वाईफाई हॉटस्पॉट लॉन्च करेगी।
दरअसल एक ट्वीट में देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय टेलीकॉम निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कागजात सामनें आए हैं। इस कागजात में बीएसएनएल की ओर से 4जी प्लस वाईफाई हॉटस्पॉट को लॉन्च किए जाने की बात कही है। लीक के अनुसार 1 जनवरी से कंपनी 4जी नेटवर्क पर एंट्री करते हुए 4जी प्लस वाईफाई हॉटस्पॉट लॉन्च कर रही है।
BSNL to kick-off its ' 4G Plus ' (WiFi Hotspot & Mobile offload
project) from 1 January 2018 by offering Free 5GB High Speed Data (Core Network Speed 100Mbps) per month to all BSNL Postpaid Mobile users till 31st March 2018 pic.twitter.com/OoHLw0CPYl— SANJAY BAFNA (@sanjaybafna) December 29, 2017
लीक में बताया गया है कि बीएसएनएल 4जी प्लस वाईफाई हॉटस्पॉट के साथ हर माह 5जीबी अतिरिक्त 4जी इंटरनेट डाटा प्रदान करेगी। यह 5जीबी एक्स्ट्रा 4जी डाटा बीएसएनएल के पुराने ग्राहकों को मिलेगा। कागजात में बताया गया है कि इस अतिरिक्त इंटरनेट डाटा का लाभ 31 मार्च 2018 तक उठाया जा सकेगा।
फेसबुक अकाउंट से आधार कार्ड जोड़ने की बात पर फेसबुक ने दिया ये बड़ा बयान
बीएसएनएल की ओर से हालांकि अभी इस बारे में कोई भी आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि जिस तरह से रिलायंस जियो ने अपनी शुरूआत में लोगों को मुफ्त सेवाएं दी गई थी और अपने पहले कस्टमर्स को प्राइम मेंबर बना कर उन्हें अतिरिक्त बेनिफिट प्रदान किए थे। उसी तरह बीएसएनएल भी अपनी 4जी सर्विस की शुरूआत सस्ते टैरिफ रेट के साथ कर सकती है।
रिलायंस जियो एक बार फिर निकली 4जी स्पीड में सबसे आगे, जानें क्या रहा अन्य कंपनियों का हाल
माना जा रहा है कि बीएसएनएल अपनी 4जी प्लस सर्विस के साथ बीएसएनएल ग्राहकों को अतिरिक्त बेनिफिट भी प्रदान करेगी। वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल की 4जी सर्विस का लॉन्च किया जाना रिलायंस जियो व अन्य कंपनियों के लिए कड़ी टक्कर साबित हो सकता है। बहरहाल बीएसएनएल की ओर से अभी आॅफिशियल घोषणा किए जाने का इंतजार है।