सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL काफी समय से प्राइवेट कंपनी जियो को कड़ी चुनौती पेश कर रही है। इस कड़ी में कंपनी ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया जो कि यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का नया प्लान 100 रुपए से कम कीमत में पेश किया गया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता है। इसके साथ ही कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, आप इस प्लान में मिलने वाले डाटा की मदद से आसानी से सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो कर पाएंगे। आइए आगे जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले अन्य लाभ के बारे में सबकुछ।
BSNL का सस्ता प्लान
बीएसएनएल के नए 98 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB तक हाई स्पीड डाटा मिलता है, लेकिन 2 जीबी खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 KBPS की हो जाएगी। लेकिन, आपको डाटा मिलता रहेगा। डाटा के अलावा नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 22 दिनों की वैधता मिलती है। इस वैधता के दौरान आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा भी मिलेगी। इसे भी पढ़ें: BSNL यूजर्स ऐसे चेक करें अपना बचा हुआ बैलेंस और डाटा, आसान है तरीका
BSNL का सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज
BSNL के रिचार्ज देश में अलग-अलग शहरों में अलग-अलग है। हालांकि, अगर बात की जाए कंपनी के सबसे सस्ते मंथली रिचार्ज की तो यह 187 रुपए का है। इस प्रीपेड रिचार्ज में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ही डेली 2जीबी डाटा दिया जाता है। वहीं, किसी भी नंबर अनलिमिडेट कॉलिंग की सुविधा भी इस रिचार्ज पर मिलती है। आपको बता दें कि प्लान एमटीएनएल इलाकों जैसे दिल्ली और मुंबई में भी पूरी तरह से काम करेगा।
BSNL का 2399 रुपए वाला प्लान
BSNL का यह प्लान सिर्फ नाम का ही लॉन्ग टर्म प्लान नहीं है। इस प्लान में दूसरी कंपनियों से अलग आपको 365 दिन की वैधता नहीं बल्कि 437 दिन की वैधता मिलेगी। वहीं, डाटा की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान के साथ 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। कुल मिलाकर पूरी वैधता के दौरान इस प्लान में 1,311 जीबी डाटा मिलेगा। जब डेली डाटा खत्म हो जाता है तो उसके बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80 kbps हो जाती है। इसे भी पढ़ें: ये रहा BSNL का सबसे सस्ता प्रीपेड Mobile Plan, 14GB डाटा, फ्री कॉलिंग और बहुत कुछ
डाटा के अलावा इस प्लान में यूजर्स को हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्रतिदिन 100 SMS भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को EROS Now entertainment का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Jio competition main price ranch achcha hai but blns abhitak hamare area 3g ka hi network hai
पहले bsnl का यही प्लान 26 दिनों का था
जो इन्होंने पहले 24 का फिर 22 का कर दिया व कई प्लान इन्होंने महँगे कर दिए व इनका नेट लाइट जाने के बाद नही चलता
हल्द्वानी एरिया में
इस से अच्छा तो यह जियो ओर एयरटेल है