सरकारी कंपनी BSNL ने Reliance Jio को दिया धोबी पछाड़, इस प्लान के आगे अंबानी भी हुआ ढेर

BSNL Rs 247 vs Jio Rs 249 recharge Plan comparison know Which Is Better and why

Reliance Jio इंडियन टेलीकॉम मार्केट की लीडर बनकर उभरी है। कंपनी के सस्ते टैरिफ प्लान्स ने Airtel और Vodafone Idea को सीधी टक्कर दी है जिसके चलते अन्य कंपनियों को भी कम दाम वाले मोबाइल प्लान पेश करने पड़े हैं। लेकिन तेजी से आगे बढ़ती जियो के सामने देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL सीना ताने खड़ी है। कम कीमत पर अधिक बेनिफिट देने वाली Jio कंपनी long-term plan की रेस में BSNL से आगे निकल पाने में असफल रही है। आगे हमनें इन दोनों की कंपनियों के प्लान की तुलना की है जो साफ कर पाएंगे कि Jio और BSNL में कौन बनता है विजेता।

यह है Jio Plan

शुरूआत रिलायंस जियो के प्लान से ही करें तो इस कंपनी ने Rs 3,499 वाला एक प्लान पेश किया हुआ है जो एक साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत Reliance Jio अपने यूजर्स को हर दिन 3GB 4G Data देती है। इस हिसाब से पूरे प्लान में जियो ग्राहकों को कुल 1095GB data मिलता है।

BSNL beats Reliance Jio in long term plan data benefits free offer

इसके अलावा Jio 3499 Plan में हर दिन के लिए 100 एसएमएस प्राप्त होते हैं। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग तथा मुफ्त रोमिंग सर्विसेज के साथ ही रिलायंस जियो की ओर से यूजर्स को JioCinema, JioTV, JioSecurity, JioNews और JioCloud जैसे जियो ऐप्स का एक्सेस फ्री दिया जा रहा है।

यह है BSNL Plan

अब बात करें बीएसएनएल की तो कंपनी ने लॉन्ग टर्म प्लान के तौर पर Rs 2,399 वाला प्लान पेश किया है। यह प्लान 425 दिनों की वैधता के साथ आता है यानी तकरीबन सवा साल की वैलिडिटी। इंटरनेट डाटा बेनिफिट की बात करें तो इस BSNL प्लान में भी यूजर्स को हर दिन 3GB 4G Data दिया जा रहा है जो कुल मिलाकर 1275GB data बनता है।

BSNL beats Reliance Jio in long term plan data benefits free offer

BSNL 2399 Plan भी अपने ग्राहकों को फ्री वॉयस कॉलिंग प्रदान करता है तो पूरी तरह से फ्री है। इसके साथ ही बीएसएनएल यूजर हर दिन 100 एसएमएस भी पा सकते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस प्लान के उपभोक्ताओं को OTT बेनिफिट भी प्राप्त होता है जिसके तहत यूजर्स Eros Now का लुफ्त उठा सकते हैं।

कौन आगे कौन पीछे

दोनों प्लान्स में यह साफ नज़र आ रहा है कि BSNL का प्लान Jio के प्लान से काफी सस्ता है। बीएसएनएल का प्लान जियो की तुलना में 1100 रुपये कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। आप समझ सकते हैं कि इतने रुपये के कितने अतिनिक्त डाटा व कॉलिंग प्लान्स खरीदें जा सकते है।

BSNL beats Reliance Jio in long term plan data benefits free offer

इतना अधिक सस्ता होने के साथ ही BSNL कंपनी Jio की तुलना में वैलिडिटी भी अधिक दे रही है। बीएसएनएल यूजर्स जियो ग्राहकों से 60 दिन का एक्स्ट्रा फायदा पा रहे है। वहीं एक मुख्य प्वाइंट Internet Speed का भी है। FUP लिमिट खत्म हो जाने के बाद बीएसएनएल यूजर्स को जहां 80Kbps की स्पीड मिलेगी वहीं जियो यूजर्स सिर्फ 64Kbps की स्पीड पा सकेंगे। बीएसएनएल caller tune की सेवा भी प्रदान कर रही है। दोनों प्लान्स की डिटेल जानने के बाद BSNL का प्लान Jio के प्लान से काफी आगे नज़र रहा है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here