Best BSNL Recharge Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के पास इस समय कई ऐसे किफायती Prepaid Plans मौजूद हैं, जिनके दम पर कंपनी प्राइवेट कंपनी Reliance Jio को चुनौती देती है। बीएसएनएल के पास एक या दो नहीं बल्कि सस्ते प्लान की एक पूरी रेंज है। इन सभी प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को कई धांसू लाभ मिलते हैं। वहीं, अगर आप एक BSNL ग्राहक हैं और कंपनी के 200 रुपए से किसी कम किफयाती प्लान की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको टॉप 5 ऐसे प्लान की जानकारी देने वाले हैं जो कम कीमत में तगड़े और धांसू फायदे के साथ आते हैं। साथ ही प्लान की जानकारी देने से पहले आपको बता दें कि बीएसएनएल पूरे देश में 4G नेटवर्क को पूरी तरह से रोलआउट करने का प्लान बना रही है।
Rs 147 BSNL recharge plan
147 रुपए वाले प्लान में कुल 10GB डाटा के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इस प्लान के साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और PRBT सर्विस का लाभ भी मिलता है।
Rs 184 BSNL recharge plan
184 रुपये का रिचार्ज प्लान में डाटा, फ्री वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स के साथ आता है। आपको इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ 1GB डेली डाटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड मुफ्त वॉयस कॉलिंग मिलती है। बीएसएनएल प्रीपेड पैक लिस्टन पॉडकास्ट का लाभ भी देता है।
Rs 185 BSNL recharge plan
185 रुपये के प्लान में मिलने वाले लाभ लगभग 184 रुपये के प्रीपेड प्लान के समान हैं। हालांकि, इसमें प्रति दिन 1GB डाटा, 100 एसएमएस और असीमित वॉयस कॉल के साथ ही इसमें मैसर्स ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड और बीएसएनएल ट्यून्स द्वारा प्रोग्रेसिव वेब एपीपी (पीडब्ल्यूए) पर चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
Rs 186 BSNL recharge plan
186 रुपये के बीएसएनएल रिचार्ज प्लान में कुल 28GB डाटा (प्रति दिन 1GB), मुफ्त वॉयस कॉल और 100 एसएमएस भी मिलते हैं। हार्डी गेम्स और बीएसएनएल ट्यून्स के मामले में भी इसमें अतिरिक्त लाभ मिलते हैं।
लेटेस्ट वीडियो
Rs 187 BSNL recharge plan
यह एक ऑल-इन-वन प्रीपेड पैक है, जिसमें प्रतिदिन नि:शुल्क 100 आउटगोइंग टेक्स्ट मैसेज का लाभ मिलता है। साथ ही 187 रुपये के बीएसएनएल एसटीवी के अन्य लाभों की बात करें तो इसमें मुफ्त वॉयस कॉल, कुल 50 जीबी डाटा, बीएसएनएल ट्यून्स और इरोज नाउ सब्सक्रिप्शन और 28 दिनों की वैधता शामिल है।