12 महीने चलने वाला BSNL का सबसे सस्ता Recharge, भर-भर कर मिलता है डाटा और कॉलिंग

BSNL 12 Month Recharge Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL (Mobile Prepaid Plans) काफी समय से निजी कंपनियों Jio, Airtel, Vodafone Idea को कड़ी चुनौती दे रही है। वहीं, BSNL (BSNL Recharge Plan 2022) के पास ऐसे कई प्लान मौजूद हैं जो कि काफी मामलों में प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज से बेहतर हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको BSNL के ऐसे प्लान की जानकारी देने वाला हैं जो कि कंपनी का सबसे सस्ता वार्षिक वैधता प्लान (BSNL 1 year Validity Plan 2022) है। इस रिचार्ज को कराने के बाद हर महीने रिचार्ज का झंझट नहीं लेना पड़़ेगा। वहीं, इस प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग, SMS समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं। आइए आगे आपको इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

डेली का खर्च आएगा 4 रुपये 1 पैसे

BSNL के 1499 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है जो कि कंपनी का सबसे सस्ता वार्षिक प्लान है। इस प्लान का खर्च 4 रुपये 1 पैसे का पड़ेगा। वहीं, इस प्लान में डेली 100 एसएमएस भी खर्च करने को मिलेंगे। इतना ही नहींं 365 दिन की वैधता के दौरान ग्राहकों ग्राहकों को कुल 24 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाता है। हालांकि, अगर आपका यूज डाटा का ज्यादा है तो आपको शायद यह प्लान पसंद नहीं आएगा। इसे भी पढ़ें: 26 जुलाई को हो रही है 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी, क्या BSNL का भी होगा बेड़ा पार?

bsnl-1499-plan

वहीं, इस रिचार्ज में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान को ऐक्टिवेट करने के लिए ग्राहक BSNL वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 123 नंबर पर PLAN BSNL1499 एसएमएस कर सकते हैं।

15 अगस्त को BSNL कर सकता है बड़ा ऐलान

BSNL के 5जी लॉन्च को लेकर अब तक सिर्फ एक ही खबर आई थी लेकिन ज्यादातर खबरों में 4G की ही बातें हो रही थीं। एक रिपोर्ट के अनुसार, BSNL TCS के साथ मिलकर शुरुआत में 4G कनेक्टिविटी उन स्थानों पर लॉन्च करेगा, जहां पर रेवेन्यू ज्यादा होगा। हालांकि, 4G-रेडी का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है और इसे पूरे देश में रोल आउट किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 100 GB फ्री डाटा के साथ Jio दे रहा है 4G सिम वाला लैपटॉप, जानें कब, कहां और कैसे खरीदें
BSNL 4G 5G internet data services launch soon to counter jio airtel vi

वैसे तो भारत में 5जी नेटवर्क को नो स्टैंडअलोन (NSA) मोड में 15 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। इससे यूजर्स को एंड-टू-एंड 5G नेटवर्क के 5जी सर्विस दी जाएगी लेकिन इसमें बीएसएनएल का नाम शामिल होगा या नहीं इस पर अभी संशय है।

LEAVE A REPLY