सुनने में थोड़ा अलग लग रहा होगा, क्यूंकि कॉल करने पर तो पैसे कटते हैं फिर कैशबैक कैसा मिलेगा। अधिक से अधिक लोगों को अपने नेटवर्क तक खींचने और अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियां कुछ न कुछ आर्कषक ऑफर्स लाती रहती है। देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने भी अपने फैन्स को तोहफा देते हुए ऐसा ही एक अनूठा ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत बीएसएनएल ग्राहकों को कॉल करने के बदले 50 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है।
BSNL के इस ऑफर का नाम है ‘5 pe 6’. बीएसएनएल उपभोक्ता समझ गए होंगे कि यह कोई नया ऑफर नहीं है, बल्कि कंपनी ने अपने पहले से ही मौजूद ऑफर की वैलिडिटी को और भी आगे बढ़ा दिया है। कंपनी की अपने उपभोक्ताओं के फायदे के लिए इस ऑफर की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी है। वहीं BSNL ग्राहकों के लिए खुशी की बात यह भी है कि इस ऑफर का लाभ ब्रॉडबैंड, बीएसएनएल वायरलाइन और फाइबर-टू-द-होम यानि FTTH कनेक्शन पर उठाया जा सकता है।
यह है यह ऑफर
नए यूजर्स को बता दें कि BSNL ने ‘5 pe 6’ नाम के साथ यह ऑफर पेश किया हुआ है जिसमें 5 मिनट की कॉल पूरी करने पर उपभोक्ताओं को 6 पैसे का कैशबैक दिया जाता है। जितनी बार यूजर 5 मिनट तक की बात करेगा, उतनी ही बार उसे 6 पैसे का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक सिर्फ आउटगोइंग कॉल पर ही प्राप्त होगा। इस ऑफर के तहत एक यूजर एक महीने में एक कनेक्शन पर अधिकतम 50 रुपये का कैशबैक ही पा सकता है।
ऐसे उठाएं लाभ
यदि आप भी BSNL यूजर हैं और आपने अभी तक इस ऑफर का लाभ नहीं उठाया है कि तो बीएसएनएल ग्राहक अपने कनेक्शन से टोल फ्री नंबर 18005991900 पर कॉल कर सकते हैं। या इसके अलावा ‘5 pe 6’ कैशबैक ऑफर के लिए 9478053334 पर ‘ACT 6’ एसएमएस भेजकर स्कीम का लाभ उठाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi छुपा रही कंपनी नाम, स्टोर्स पर लिखा ‘Made in India’, कर्मचारियों को भी MI यूनिफॉर्म न पहनने की सलाह
BSNL दे रही है टॉकटाइम लोन
बीएसएनएल अपने प्रीपेड यूजर्स को 50 रुपए तक का टॉकटाइम लोन भी दे रही है जिसे पाकर कॉलिंग, इनटरनेट और मैसेज का लाभ ले सकते हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए स्पेशल USSD Code का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए ग्राहकों को USSD code 5117# डायल करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें सब्सक्राइबर्स से लोन अमाउंट चुनने को कहा जाएगा, जिसमें 10 रुपए, 20 रुपए, 30 रुपए, 40 रुपए और 50 रुपए होंगे।
सब्सक्राइबर को अमाउंट हासिल करने के लिए इनमें से एक विकल्प चुनना होगा। इसके बाद बीएसएनएल चुने हुए अमाउंट को सब्सक्राइबर के अकाउंट में तुरंत भेज देगा। हालांकि, यूज़र्स लोन के अमाउंट का भुगतान कैसे करेंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। लेकिन, पहले यह क्रेडिट अमाउंट का इस्तेमाल करने पर उतने पैसे को आपको अकाउंट में माइनस में दिखाता था। यानी यूजर के अगले रीचार्ज पर कंपनी लोन की राशि खुद-ब-खुद काट लेती है।