600 रुपये में मिल रहा है 300GB डाटा, साथ ही हर 5 मिनट की कॉल पर 6 पैसे का कैशबैक

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स को नेटवर्क से जोड़े रखने के लिए कम कीमत और ​अधिक बेनिफिट वाले प्लान्स लाती रहती है। इस बात में कोई दो राय नहीं कि ​बीते महीनों में भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल ने अपनी सर्विस और सस्ते प्लान्स के चलते निजी कंपनियों को पूरी टक्कर देने की कोशिश की है। उपभोक्ताओं को ऐसी ही एक और खुशी देते हुए BSNL ने अपने प्रसिद्ध ‘5 pe 6’ ऑफर की वैधता को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है।

अधिक से अधिक लोगों को अपने नेटवर्क तक लाने और मौजूदा ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियां कुछ न कुछ आर्कषक ऑफर्स लाती है। और इसी को​शिश में BSNL ने ‘5 pe 6’ ऑफर की शुरूआत की थी, जिसमें बीएसएनएल ग्राहकों को कॉल करने के बदले में 50 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। यह शानदार ऑफर कंपनी की ओर से पहले ही पेश किया जा चुका है लेकिन अब ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए कंपनी ने ऑफर की वैलिडिट बढ़ाकर 31 अगस्त तक की कर दी है।

यह है ऑफर

BSNL के ‘5 pe 6’ ऑफर में उपभोक्ताओं को आउटगोइंग कॉल पर पैसा मिलता है। हर 5 मिनट की कॉल पूरी होने पर यूजर को 6 पैसे का कैशबैक ​दिया जाता है। जितनी बार यूजर 5 मिनट की बात करते हैं, उतनी ही बार उन्हें 6 पैसे का कैशबैक प्राप्त होता है। यानि जितनी लंबी बात उतना अधिक कैशबैक। यह कैशबैक सिर्फ आउटगोइंग कॉल करने वाले को ही दिया जाता है। इस ऑफर के तहत एक यूजर एक महीने में एक कनेक्शन पर अधिकतम 50 रुपये का कैशबैक ही पा सकता है।

bsnl extends rs 600 broadband plan with 300gb data 6 paise cashback offer

ऐसे उठाएं लाभ

सबसे पहले तो आपको बता दें कि बीएसएनएल ने अपने इस ऑफर को ब्रॉडबैंड, लैंडलाईन और फाइबर-टू-द-होम यानि FTTH कनेक्शन पर ही उपलब्ध कराया है। यदि आप भी BSNL यूजर हैं और आपने अभी तक इस ऑफर का लाभ नहीं उठाया है कि तो बीएसएनएल ग्राहक अपने कनेक्शन से टोल फ्री नंबर 18005991900 पर कॉल कर सकते हैं। या इसके अलावा ‘5 pe 6’ कैशबैक ऑफर के लिए 9478053334 पर ‘ACT’ फिर स्पेस के साथ अपना फोन नंबर लिख कर एसएमएस भेजना होगा। याद रहे फोन नंबर के साथ एसटीडी कोड लिखना अनिवार्य है। इस तरह से स्कीम का लाभ उठाया जा सकता है।

600 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की वैधता भी बढ़ी

BSNL ने अपने यूजर्स के लिए प्रोमोशनल प्लान के रूप में 600 रुपये की कीमत वाला एक ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया था जो 27 जुलाई तक के ही वैध था। लेकिन अब कंपनी ने ग्राहकों के लिए इस प्लान की वैलिडिटी भी बढ़ा दी है। बीएसएनएल यूजर अब आने वाली 27 अक्टूबर पर इस प्लान का रिचार्ज करवा सकेंगे। प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो 600 रुपये में यूजर्स को कुल 300GB डाटा दिया जा है जो 40Mbps की स्पीड से काम करता है। 300जीबी खत्म होने के बाद उपभोक्ता 2Mbps की स्पीड पर इंटरने चला सकते हैं। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड नेशनल वॉयस कॉलिंग भी फ्री मिल रही है।

LEAVE A REPLY