फ़ेस्टिवल सीजन को देखते हुए बीएसएनएल (BSNL) यानी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर की पेशकश की है। दरअसल, कंपनी द्वारा पेश किए गए इस बंपर ऑफर के अंदर यूजर्स को कई प्रीपेड वाउचर्स और स्पेशल टैरिफ वाउचर्स पर वैधता बढ़ाकर मिलेगी। बीएसएनएल ने ऑफर के अंतर्गत 1999 रुपए के साथ ही 699, 247 और 147 के प्रीपेड वाउचर्स और स्पेशल टैरिफ वाउचर्स पर वैधता बढ़ाई है।
30 नवंबर तक मिलेगा ऑफर
इस ऑफर की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो चुकी है जो कि 30 नवंबर तक चलेगा। बीएसएनएल के प्रीपेड और टैरिफ रिचार्ज प्लान का फायदा उठाने के लिए यूजर्स के पास 30 नवंबर तक का समय है। अगर यूजर्स इन दिनों के बीच में बीएसएनएल के कुछ स्पेशल प्रीपेड और टैरिफ वाउचर रिचार्ज कराते हैं तो आपको इसका फायदा प्लान्स के मुताबिक लंबे समय तक मिल सकता है। इसे भी पढ़ें: BSNL का धमाका, लॉन्च किए 4 नए Bharat Fiber प्लान, Jio को मिलेगी चुनौती
इस रिचार्ज पर मिलेगा ज्यादा फायदा
यूजर्स अगर 1,999 रुपए का प्रीपेड प्लान लेते हैं तो उन्हें 365 दिन की जगह 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ ही 3 जीबी प्रति दिन डाटा मिलेगा। इसके साथ ही अन्य कई लाभ बीएसएनएल यूजर उठा सकते हैं, जिमें 2 महीने का एरोस नाउ सब्सक्रिप्शन और बीएसएनएल ट्यून्स भी हैं।
699 रुपए और 247 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगा ये फायदा
बीएसएनएल के इस ऑफर के अंदर अगर यूजर्स 699 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें अब 160 दिन की जगह 180 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही इसमें यूजर्स को प्रति दिन 0.5 जीबी डाटा के साथ ही हर दिन 100 एसएमएस और 60 दिन के लिए फ्री बीएसएनएल ट्यून्स का लाभ मिलेगा। इसे भी पढ़ें: BSNL के सबसे सस्ते टॉप 5 प्लान, हर दिन मिलता है 2GB डाटा और फ्री कॉलिंग!
दूसरी ओर 247 रुपए के रिचार्ज में यूजर्स को 30 दिन की जगह 40 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इतना ही नहीं इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ ही हर दिन 3जीबी डाटा मिलेगा।
147 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगा ये फायदा
प्रोमोशन ऑफर के दौरान अगर यूजर्स 147 रुपए का रिचार्ज कराते हैं तो आपको उन्हें 30 दिन की जगह 35 दिन की वैधता दी जाएगी। वैधता के अलावा इस प्लान में यूजर्स कुल 10 जीबी डाटा और 30 दिन के लिए बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा फ्री मिलेगी।