भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) काफी समय से अपने यूजर्स को लुभाने के लिए शानदार ऑफर की पेशकश कर रही है। इन्हीं ऑफर्स के दम पर कंपनी प्राइवेट कंपनी जैसे Jio और Airtel के यूजर्स को भी अपनी ओर खींचने का प्रयास करती दिखाई दे रही है। वहीं, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने एक बार फिर एक शानदार ऑफर को पेश किया है। इस बार BSNL ने एक साथ अपने दो प्रीपेड प्लान के लिए एक नए प्रमोशनल ऑफर शुरू किया है। जिन रिचार्ज पर यह ऑफर दिया जा रहा है उनपर फुल वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। आइए आगे आपको प्लान्स के ऑफर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
इन रिचार्ज पर मिल रहा फुल टॉक टाइम
बीएसएनएल केरल की वेबसाइट के अनुसार इस ऑफर की जानकारी सामने आई है। वेबसाइट के मुताबिक BSNL के 60 रुपए और 110 रुपए के दोनों रिचार्ज पर यूजर्स को फुल वैल्यू ऑफर किया जा रहा है। फुल वैल्यू ऑफर का मतलब है कि इन रिचार्ज पर फुल टॉक-टाइम दिया जा रहा है। हालांकि, यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है। इसे भी पढ़ें: सरकारी कंपनी BSNL ने Reliance Jio को दिया धोबी पछाड़, इस प्लान के आगे अंबानी भी हुआ ढेर
BSNL का 399 रुपए वाला प्लान
BSNL ने प्रमोशनल भारत फाइबर (एफटीटीएच) ब्रॉडबैंड प्लान्स में से एक फाइबर एक्सपीरियंस 399 रुपए के प्लान को तत्काल प्रभाव से अगले 90 दिनों के लिए फिर से लॉन्च करने की घोषणा की है। आपको याद दिला दें कि बीएसएनएल ने शुरुआत में इस प्लान को गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल दूरसंचार सर्किलों में लॉन्च किया था। इसे भी पढ़ें: BSNL का सरप्राइज: 4 महीने तक इन यूजर्स को फ्री देगा इंटरनेट, जानें क्या है यह ऑफर
लेटेस्ट वीडियो
इसके अलावा कंपनी की ओर से यह प्लान 17 अक्टूबर 2021 को बंद हो गया था क्योंकि यह 90 दिनों का प्रमोशनल टाइम के लिए लाया गया था। लेकिन, दिवाली का मौका देखते हुए बीएसएनएल ने फिर से 90 दिनों के लिए प्लान को शुरू करने का फैसला किया है। इसका फायदा उन ग्राहकों को होगा जो कम कीमत में एक शानदार ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश कर रहे हैं।