पिछले साल दिसंबर में सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों (Jio, Airtel और Vodafone Idea) ने अपने टैरिफ प्लान की कीमत में काफी बढ़ौतरी की थी। लेकिन, इस बढ़ौतरी के बाद देश में यही मांग नजर आई कि जियो, एयरटेल और वीआई को छोड़ों और BSNL को अपनाओ। वहीं, अब इस मांग का असर साफ तौर पर दिखाई दिया है। दरअसल, एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2021 में लाखों ग्राहक खो दिए, जिनमें से अधिकांश अब बीएसएनएल में चले गए हैं।
BSNL को मिले 1 मिलियन नए ग्राहक
यह तो साफ है कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को प्राइवेट दूरसंचार कंपनियों के प्रीपेड टैरिफ बढ़ोतरी से स्पष्ट रूप से लाभ हुआ है क्योंकि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की एक रिपोर्ट से पता चला है कि राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी BSNL ने एक महीने में (दिसंबर 2021) 1 मिलियन से अधिक नए ग्राहक बनाए हैं। इसे भी पढ़ें: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को आगे बढ़ाने के चक्कर में BSNL हो रही इग्नोर! क्या है इस मुद्दे पर आपकी राय?
BSNL के साथ Airtel को मिले नए यूजर्स
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस Jio ने दिसंबर 2021 में 12.9 मिलियन ग्राहक खोए। वहीं। इसी महीने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और भारती एयरटेल ने 1.1 मिलियन और 0.47 मिलियन यूजर्स जोड़े। दिसंबर के दौरान Vodafone Idea (Vi) ने फिर से 16 लाख यूजर्स खोए
BSNL 3G ने दिखाया दम
यह तो साफ है कि बीएसएनएल ग्राहकों के आधार पर इंडिया में मौजूद प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों से पिछड़ रहा है क्योंकि BSNL का 4G नेटवर्क अभी भी देश तैनात नहीं हुआ और दूसरी ओर एयरटेल, जियो और वीआई अब देश में 5जी लाने पर काम कर रहे हैं। हालांकि, राज्य के स्वामित्व वाली बीएसएनएल अभी भी प्रीपेड टैरिफ वृद्धि की बदौलत नए ग्राहकों को जोड़ने में कामयाब हो रही है। इसे भी पढ़ें: 5G Spectrum खरीदने के लिए Jio, Airtel और Vi भर रही अपने खजाने! क्या इसीलिए महंगे किए हैं Mobile Recharge Plan?
मार्केट शेयर में Jio अभी भी अव्वल
मार्केट शेयर के मामले में, रिलायंस जियो के पास 36%, उसके बाद भारती एयरटेल के पास 30.81%, वोडाफोन आइडिया के पास 23%, बीएसएनएल और एमटीएनएल के पास क्रमशः 9.90% और 0.28% है।
लेटेस्ट वीडियो
आने वाला है BSNL का 4G
बीएसएनएल वर्तमान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सेंटर ऑफ डेवलपमेंट फॉर टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) के साथ काम करके 4जी की टेस्टिंग कर रही है। कहा जा रहा है कि परीक्षण फरवरी के अंत तक पूरा हो जाएगा और बीएसएनएल आखिरकार इस साल अगस्त या सितंबर में 4जी सेवाएं शुरू कर देगी।