भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक और नया प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है। BSNL के इस नए प्री-पेड प्लान की कीमत 229 रुपये है। कंपनी ने इस प्लान के लॉन्च की जानकारी कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर दी है। वहीं, यह प्लान इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें पूरे 1 महीने की वैधता ऑफर की जा रही है। STV 229 रुपये के प्लान में एक महीने तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, इंटरनेट डाटा, एसएमएस और फ्री प्रीमियम गेम्स का एक्सेस मिलेगा, जिससे यूजर्स हर महीने 50,000 रुपये तक के वाउचर और 1,50,000 रुपये के प्राइज जीत सकेंगे। आइए आगे आपको इस प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
जीतें 1,50,000 रुपये के प्राइज
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार उपयोगकर्ता को STV 229 रुपये के वाउचर के साथ 1,50,000 रुपये के पुरस्कार और 50,000 रुपये के रिचार्ज वाउचर जीतने का मौका मिलेगा। दरअसल, कंपनी की ओर से इस प्लान में चैलेंज एरिना गेम्स (Challenges Arena Games) का बेनिफिट मिल रहा है जो कि इस साल जनवरी की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। आइए इन प्लान्स के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स पर एक नजर डालते हैं। इसे भी पढ़ें: 50GB डाटा के साथ 30 दिन चलने वाला BSNL का सबसे धांसू रिचार्ज, कॉलिंग भी मिलती है फ्री
BSNL STV_229 प्लान डिटेल्स
बीएसएनएल का 229 रुपये का प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर को डेली 2GB डाटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा। वहीं, रिचार्ज में डेली डाटा के साथ ही डेली 100 एसएमएस का लाभ भी मिलेगा। इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही यह प्लान PWA पर चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
गेमिंग लवर्स के लिए खास है प्लान
देखा जाए तो यह प्लान गेमिंग पसंद करने वाले यूजर्स के लिए बेस्ट दिखाई दे रहा है। वहीं, वैल्यू के हिसाब से भी यह प्लान जियो, वीआई और एयरटेल की तुलना में कम कीमत में डाटा और वैलिडिटी की पेशकश कर रहा है। इसे भी पढ़ें: BSNL SIM एक्टिवेट करने का सबसे आसान तरीका, जानें यहां
लेटेस्ट वीडियो
BSNL 4G
बीएसएनएल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में सबसे ज्यादा पीछे जिस चीज में चल रही है, वह है 4G Service! जियो, एयरटेल और वीआई जहां 5G Network की तैयारियों में लगी हुई हैं वहीं BSNL 4G अभी पूरे इंडिया में लागू तक नहीं हो पाया है। लेकिन बीएसएनएल के दिन जल्द ही बदलने वाले हैं। चर्चा है कि 15 अगस्त 2022 यान इस साल स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएनएल 4जी सर्विस पूरे भारत में जारी की जा सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं BSNL 5G NSA नेटवर्क भी बेहद जल्द रोलआउट किया जा सकता है।