भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए स्टार मेंबरशिप प्रोग्राम को लॉन्च किया था। इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को कई एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स मिलेंगे। वही, अब कंपनी ने जियो को टक्कर देने के लिए अपने दो प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। यह प्लान 1,399 रुपए और 1,001 रुपए में आते हैं, जिनकी वैधता 270 दिनों की है।
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए हैं यह प्लान
इससे पहले कि हम इन दोनो प्लान्स की जानकारी आपको विस्तार से दें उससे पहले यह बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इन दोनों प्लान को लंबी वैधता के साथ सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में लॉन्च किया है। वहीं, अन्य सर्किल में इन प्लान्स को कब पेश किया जाएगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसे भी पढ़ें: BSNL ने लॉन्च किया 498 रुपए वाला प्रीपेड प्लान, जियो को मिलेगी कड़ी टक्कर
1,399 रुपए वाला प्लान
इन दोनों प्लान्स में से सबसे पहले बात करते हैं 1,399 रुपए वाले प्लान की है। इस प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा और 50 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 270 दिनों की है। याद रहे कि यह प्लान 90 दिनों के प्रमोशनल पीरियड के तौर पर पेश किया गया है। ग्राहक इस प्लान का रिचार्ज 25 जुलाई 2019 से करा सकेंगे। इसे भी पढ़ें: BSNL ने इन दो प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा डाटा और ये लाभ
1,001 रुपए वाला प्लान
अब बात करें दूसरे प्लान की तो 1,000 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में भी यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्लान में पूरी वैधता के दौरान 90GB का डाटा दिया जाएगा। 1,399 रुपए वाले प्लान की तरह ही इस प्लान की वैधता भी 270 दिनों की है। वहीं, पूरी वैधता के लिए ग्राहकों को इस प्लान के साथ 750एसएमएस मिलेंगे।
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में स्टार मेंबरशिप को लॉन्च किया था। इस मेंबरशिप को एक्टिवेट करने के लिए BSNL यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर पर 498 रुपए का प्लान रिचार्ज कराना होगा। इस प्लान में यूजर्स को 30जीबी डाटा एक महीने के लिए मिलेगा। वहीं, इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग का लाभ मिलेगा।
इसके अलावा यूजर्स को प्रतिदिन 100एसएमएस भी मिलेंगे। यह लाभ यूजर्स को 1 महीने के लिए ही उपलब्ध कराए जाएंगे लेकिन स्टार मेंबरशिप एक साल के लिए एक्टिवेट हो जाएगी। इसके बाद जब भी आप अगला रिचार्ज करेंगे तो आपको वो डिस्काउंटेड रेट पर मिलेगा।